कैंडलस्टिक्स पैटर्न के बेसिक
इस ब्लॉग पर आपको ट्रेडिंग बिल्कुल शुरुआत से लेकर एडवांस तक सिखाया जाएगा। कैंडलस्टिक्स को समझने के लिए की कैंडलस्टि्क्स क्या है आपको पहले यह जानना होगा की कैंडल क्यों बनते है और यह किस तरीके से पैटर्न बनाते है तथा यह आपको कैंडलस्टिक्स पैटर्न तथा चार्ट को समझने में यह ब्लॉग आपको बहुत मदद करेगा इसमें आप यदि चाहे तो बिल्कुल मुफ्त में स्टॉक मार्केट के सारे टिप्स एंड ट्रिक्स को सीख सकते हैं जो कि आपको बिल्कुल बेसिक लेवल से एडवांस लेवल तक सिखाया जाएगा।
कैंडलस्टिक्स क्या है?
कैंडल एक समय को बताता है । जिस टाइम फ्रेम के लिए उसे देखेंगे वह उतने समय का मात्र एक कैंडल बनेगा यह कैंडल आप 1 मिनट का देख सकते हैं या 5 मिनट का या फिर पूरे दिन का आप जिस भी टाइम फ्रेम में देखेंगे वह उस टाइम फ्रेम के लिए एक ही कैंडल आएगा ।वह एक ही कैंडल पूरे टाइम फ्रेम को दिखाएगा की मूल्य (price )कहां से शुरू हुआ और कहां तक गया और वह टाइम फ्रेम यह भी बताएगा की उस समय के अंत में वह कहां पर क्लोज हूवा।
कैंडलस्टिक्स पैटर्न क्या है।
एक ऐसा क्रम जो आने वाले कैंडल्स को प्रदर्शित कर सकें और यह अनुमान लगाया जा सके कि आगे कौन सा पैटर्न बनने वाला है। क्योंकि यह एक कैंडलों का पैटर्न है इसलिए इसे कैंडलस्टिक्स पैटर्न कहा जाता है।
अब आप ऊपर वाले इमेज में यह देख सकते हैं कि यहां दो कैंडल बने हुवे है एक ग्रीन और दूसरा रेड। मैंने आपको समझाने के लिए दो कैंडल बनाया है जिसमें से दोनों कैंडलस्टिक्स को अगर आप ध्यान से देखें तो इसमें जो मोटी बॉक्स के तरह बनी हुई है।
उसे हम कैंडल की बॉडी कहते हैं और जो एक पतली लाइन की तरह दिख रहा है उसे हम शैडो या वीक(shadow or weak)कहते हैं, अब इसमें हम यह समझते हैं की इन सब का क्या अर्थ है तो पहले यह देखते हैं कि ग्रीन कैंडल में जो ओपन(open )है वह नीचे की ओर है। और जो क्लोज है वह ऊपर की ओर है इसका अर्थ है की प्राइस नीचे से ऊपर की ओर गया है यानी की प्राइस बढ़ा है।
अब आप इसमें स्पष्ट देख सकते हैं कि उसके ऊपर जो पतली लाइन है उसमें high लिखा हुआ है इसका अर्थ है की प्राइस मैक्सिमम यहां तक गया था। लेकिन जो प्राइस का क्लोजिंग है वह जो बॉडी का क्लोज है वही तक है। अब आप यह समझेंगे कि यदि प्राइस ऊपर तक गया था तो इसका क्लोजिंग उसके नीचे कैसे हैं तो यह डिपेंड करता है कि आप कितने समय का कैंडल स्टिक्स को देख रहे हैं।उस टाइम फ्रेम में प्राइस उतना ऊपर तक गया था और उस टाइम के अंत तक वह कैंडल उसके नीचे आकर क्लोज हो गया।
यह शुरुआती मूल्य और समापन मूल्य में जितना ज्यादा अंतर रहेगा उतना बड़ा कैंडल बनेगा।
अब हम रेड कैंडल को देखते हैं रेड कैंडल हमें यह बताता है की प्राइस ऊपर से नीचे आया है यानी की मूल्य में गिरावट आया है जैसा कि आप देख सकते हैं कि इसका ओपन ऊपर है और क्लोज नीचे हैं । इससे साफ पता चलता है की प्राइस वहां से शुरू हुआ है और नीचे आकर खत्म हुआ है जिसके कारण मूल्य में गिरावट आई है तो रेड कैंडल हमेशा मूल्य की गिरावट को दिखाता है और ग्रीन कैंडल हमेशा मूल्य की बढ़ोतरी को दिखाता है। अब मैं आशा करता हूं कि आप कैंडल के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
अब इनके कुछ बेसिक को देखते हैं की टेक्निकली इनका क्या अर्थ है, तो ग्रीन कैंडल को बुलिस कैंडल (bullish candles)कहा जाता है । बुलिस कैंडल का अर्थ है की प्राइस को नीचे से ऊपर उठाना और रेड कैंडल को बीयरिस कैंडल(bearish candle)कहा जाता है क्योंकि इसका अर्थ है की प्राइस को नीचे गिरना तो मार्केट में दो तरह के लोग होते हैं। एक जो प्रिंस को ऊपर लेकर जाते हैं और प्राइस के ऊपर बढ़ने से इससे प्रॉफिट बनाते हैं।
और दूसरे तरह के वे लोग होते हैं जो प्राइस को नीचे गिराते हैं और उससे प्रॉफिट बनाते हैं तो अब आप यह सोचेंगे कि नीचे भी आने पर प्रॉफिट होता है और ऊपर जाने पर भी प्रॉफिट होता है। तो इसमें ऐसा कैसे होता है। तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें मैं आपको बेसिक से एडवांस तक पूरा बताऊंगा।
आप यदि यह सोचेंगे कि इन कैंडलस्टिक्स को देखकर हमें क्या लाभ मिलेगा तो कैंडलस्टिक एक पैटर्न को बनाते है और उस कैंडलस्टिक्स पैटर्न को देखने पर यह पता चल जाता है कि आज किस प्राइस पर मार्केट का मूड बदलने वाला है। तो उसी के बारे में देखते हैं कि यह पता कैसे लगाया जाता है। और हम क्या–क्या नियम को अपना कर यह जान सकते हैं कि अब मार्केट का मूड बदलने वाला है।
अब हम कुछ कैंडलस्टिक्स पैटर्न को देखते हैं।
एक कैंडल पैटर्न (यानी की जिसमें एक कैंडल से ही अनुमान लगाया जा सके।)
1.हथोड़ा (Hammer)
2.लटकता हुआ आदमी (Hanging Man)
3.उल्टा हथोड़ा (Inveted Hammer)
4.शूटिंग स्टार (Shooting Star)
“यह सब एक कैंडल पैटर्न के उदाहरण है“
दो कैंडलस्टिक्स पैटर्न (यानी की जिसमें दो कैंडल को देखकर अनुमान लगाया जा सके)
1.बुलिश एनगल्फिंग(bullish engulfing)
2.बियरिश एनगल्फिंग (bearish engulfing)
3.बुलिश हरामी (bullish harami)
4.बियरिश हरामी (bearish harami)
5.बुलिश पियर्सिंग (Bullish piercing)
6.बियरिश पियर्सिंग (Bearish Piercing)
तीन कैंडलस्टिक्स पैटर्न
1.शाम का तारा (Evening Star)
2.सुबह का तारा(Morning Star)
3.दोजी
अब इन सारे पोस्ट को अगले पोस्ट में देखेंगे और एक -एक करके सारे कैंडल स्टिक को देखेंगे और इसके बारे में जानेंगे । Next Post
अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न का इतिहास जानना चाहते है तो इससे पढ़ सकते जो की wikipedia में इसकी जानकारी दी गई है ।
अन्य जानकारी
स्टॉक मार्केट को समझे Click here