Harami candle kya hai ?
Harami candle जिसका अर्थ जापानी में “गर्भवती” होता है, इस पैटर्न में दो कैंडल होती है यानी की ये दो मोमबत्तियों वाली एक संरचना है जो की ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देती है. यह या तो बुलिश (मंदी से तेजी की ओर ट्रेंड में बदलाव) या बियरिश (तेजी से मंदी की ओर ट्रेंड में बदलाव) हो सकती है।
Harami Candlestick kaisa dikhta hai ?
यह दो कैंडल से बना होता है जिसमे से यदि पहली कैंडल ग्रीन बनीं हो तो अगली जो कैंडल बनेगी वो रेड होनी चाहिए ।और यदि पहली कैंडल रेड बने तो अगली कैंडल ग्रीन बननी चाहिए।लेकिन इसमें आपको यह हमेशा ध्यान में रखना है कि पहली कैंडल की बॉडी दूसरी कैंडल से हमेशा बड़ी होनी चाहिए और कोई ज़रूरी नहीं है कि यह बिलकुल बीच में हो यह ऊपर या नीचे हो सकता है लेकिन दूसरी कैंडल की बॉडी पहली कैंडल से ऊपर या नीचे नहीं जानी चाहिए हाँ इसकी जो वीक है वो ऊपर या नीचे हो सकती है।
इसके दूसरा कैंडल यदि ग्रीन है तो इससे हमे यह संकेत मिलता है कि मार्केट बूलिश होने वाला है।और यदि इसका दूसरा कैंडल रेड है तो इससे हमे यह संकेत मिलता है कि मार्केट बीयरिश होने वाला है।यह कैसे होता है इसे हम आगे देखेंगे।
हरामी कैंडल कितने प्रकार के होते है ?
How many types of harami candle?
- बूलिश हरामी
- बीयरिश हरामी
1)बूलिश हरामी : यह अक्सर मंदी के दौरान दिखाई पड़ती है।इसमें पहली कैंडल रेड बनती है और इसके बाद वाली कैंडल ग्रीन होती है जिसमे से मैंने इसके आकार के बारे में ऊपर बता दिया है।
2)बीयरिश हरामी : यह अक्सर तेज़ी के दौरान दिखाई पड़ती है इसकी पहली कैंडल ग्रीन और दूसरी कैंडल रेड बनती है।इसके बनने का क्या कारण है उसे हम आगे देखेंगे।
बुलिश हरामी कैंडल के बनने का क्या कारण है ?
अब हम इसे टेक्निकली समझने का प्रयास करते है।तो जैसा कि हम ऊपर के इमेज में देख सकते है कि मार्केट डाउन ट्रेंड में चल रहा था लेकिन अचानक मार्केट में बुल्स आने लगे जिसके कारण ग्रीन कैंडल का निर्माण हुवा और यहाँ पर बियरस की कमी हो गई जिसके कारण इस कैंडल का निर्माण हुवा।
बीयरिश हरामी कैंडल के बनने का क्या कारण है ?
इसे टेक्निकली समझने का प्रयास करते है।तो जैसा कि हम ऊपर के इमेज में देख सकते है कि मार्केट अप ट्रेंड में चल रहा था लेकिन अचानक मार्केट में बियर आने लगे जिसके कारण रेड कैंडल का निर्माण हुवा और यहाँ पर बुल्स की कमी हो गई जिसके कारण इस कैंडल का निर्माण हुवा। अब हम आगे देखते है कि इसमें कब एंट्री लेना है।
हमे कब एंट्री लेनी है?
How to trade harami candle?
जब चार्ट पर बूलिश हरामी पैटर्न बन जाये तो इस कैंडल के बाद हम ग्रीन कैंडल का वेट करेंगे और जब ग्रीन कैंडल का फार्मेशन दिख जाए तो उसके क्लोज के पोजीशन पर एंट्री ले सकते है।
लेकिन ठीक इसके विपरीत जब चार्ट पर बीयरिश हरामी पैटर्न बन जाये तो इस कैंडल के बाद हम रेड कैंडल का वेट करेंगे और जब रेड कैंडल का फार्मेशन दिख जाए तो उसके क्लोज के पोजीशन पर एंट्री ले सकते है।
Engulfing candlestick pattern vs harami candlestick pattern
इन दोनों में कोई ख़ास अंतर नहीं है।ये दोनों बिल्कुल एक ही तरह कम करते है इनमें सिर्फ़ एक ही अंतर है कि Engulfing candlestick pattern में पहला कैंडल छोटा बनता है और दूसरा कैंडल बड़ा बनता है लेकिन Harami candlestick pattern में पहला कैंडल बड़ा और दूसरा कैंडल छोटा बनता है। यदि आप Engulfing कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से समझना चाहते है तो आप मेरे इस ब्लॉग को पढ़ सकते हो।
Grow
https://app.groww.in/v3cO/3dtoa50w
Upstox
dhan
https://join.dhan.co/?invite=KFZVZ06216
यदि आप इसी प्रकार की और जानकारी चाहते हो तो ऐप इस वेबसाइट से जुड़ सकते हो आप इसके लिए गूगल पर Jankari Plus सर्च करे ।और आप ट्रेडिंग केटेगरी में स्टॉक मार्केट सिख सकते हो । Click here.