नियम मे बदलाव :LPG सिलेन्डर सस्ता,ITR पर जुर्माना ,आज से बदल गए ये चार नियम


आज से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के चेक से भुगतान के नियम बदल जाएंगे. इसके अलावा कई और बदलाव आज से लागू हो रहे हैं, जिसका असर हम सभी पर पड़ेगा.
आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है. एक अगस्त से कई चीजें बदल रही हैं. पैसों के लेन देन (Cash Transaction) से जुड़े नियम में बदलाव हो रहा है. साथ ही आज से इन कम टैक्स रिटर्न भरने पर फ़ाइन देना पड़ेगा। इसके साथ ही आज से घरेलू सिलेन्डर की कीमतों (LPG PRICE ) मे भी बदलाव हो सकता है । आज से बैंक ऑफ बड़ोदा के चेक के नियम बादल जाएंगे ।

रसोई गैस की कीमते

देश मे एलपीजी इस्तेमाल करने वालों को राहत मिली है आज से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेन्डर सस्ता हो गया है । इंडियन ऑइल कार्पोरेशन ने कोमेर्सियल सिलेन्डर के दामों मे कटोती कर दी है इसके बाद दिल्ली मे 36 रुपये सस्ता हुआ है जिस से अब सिलेन्डर 2012.50 रुपये से घटकर 1976.50 रुपये प्रति सिलेन्डर हो गया है ।
बैंक ऑफ बड़ोदा ने किया ड़ा बदलाव

आज से बैंक ऑफ बरोदा (BOB )के चेक से भुगतान के नियम बदल जाएंगे । रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइड लाइन का पालन करते हुये बैंक ने चेक से भुगतान के नियमों मे बदलाव किया है बैंक ऑफ बरोदा ने अपने ग्राहको को सूचित कर दिया है की 1 अगस्त से पाँच लाख रुपये या उससे अधिक ammount वाले चेक पेमेंट के लिए पॉज़िटिव पे सिस्टम लागू हो जाएगा इसके तहत चेक जारी करने वालों को चेक से जुड़ी जानकारी बैंक को SMS, NETBANKING या फिर मोबाइल APP से देनी होगी इसके बाद ही चेक क्लियर हो पाएगा ।

आईटीआर भरने पर फ़ाइन

आईटीआर भरने पर फ़ाइन

इंकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी अब 1 अगस्त से इंकम टैक्स रिटर्न भरने पर फ़ाइन लगेगा इंकम टैक्स इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था की इसबार तारीख आगे नहीं बढ़ेगी । deadline के बाद अब पाँच लाख रुपये या उससे कम आय होने पर 1000, रुपये लेट फीस लगेगी । पाँच लाख से ज्यादा इंकम पर लेट फीस 5000 रुपये लगेगी । यह रंकम बढ़कर 10000 रुपये तक जा सकती है।

पॉज़िटिव पे सिस्टम

रिजर्व बैंक ने बैंकिंग फ़्राड को रोकने के लिए साल 2020 मे इस सिस्टम कि सुरुवात हुई थी इस सिस्टम के जरिये चेक के माध्यम से भ्ग्तान 50000 से अधिक के भुगतान के लिए कुछ अहम बातो को जानने की जरूरत पड़ती है इसी सिस्टम को बैंक ऑफ बदोदा लागू करने जा रहा है ।

2 thoughts on “नियम मे बदलाव :LPG सिलेन्डर सस्ता,ITR पर जुर्माना ,आज से बदल गए ये चार नियम”

Leave a Comment