About us
Jankari Plus क्या है ?
दोस्तों jankariplus.com Trading और Technology विषयों से संबंधित जानकारी देती है ।इस blog में प्रतिदिन share market और Technology से जुड़ी जानकारी साझा करती है ।
अगर आप share market के बारे में समझाना चाहते हो तो आप इस ब्लॉग से जुड़ सकते है ।या फिर आप ट्रेडिंग सीखना चाहते हो तो यह ब्लॉग आपको बिलकुल फ्री में ट्रेडिंग सिखाएगा भी और charts का pdf भी देगा जिससे आपको सी carrier में मदद मिलेगी। साथ ही मैं Technology के विषयों में रुचि रखता हूँ तो इससे जुड़ी कुछ ज़रूरी टिप्स आपसे शेयर करता हूँ ।
Jankari Plus का Founder कौन है ?
मेरा नाम मनोज यादव है मैं ट्रेडिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियाँ youtube और इस blog पर देता हूँ ।मैं झारखंड का रहने वाला हूँ मैं इसके साथ साथ कंप्यूटर टीचर और वीडियो एडिटर भी हूँ इन सबमें मेरा अनुभव 5 वर्षों का है ।
मुझे Adobe की कई सारी application जैसे की Adobe Photoshop, Illustrator, Premiere Pro, After Effect etc.
और Microsoft में Ms Office (Ms Excel, Ms Word, Powerpoint) आदि अच्छे से आती है और मैं इसे सिखाता भी हूँ ।
आप मुझसे इन सबसे जुड़ी बातें youtube और इस blog के द्वारा पूछ सकते हो ।
youtube :- click here
Jankari Plus Blog कब बना ?
इस ब्लॉग की शुरुवात December 2023 में किया ।
इस ब्लॉग को बनाने का क्या कारण है ?
इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा यह उदेश्य है की मैं जो कुछ भी जानता हूँ उसे इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर सकूँ ।और मुझे पढ़ाने में अधिक रुचि है। जैसा की मैं एक कंप्यूटर शिक्षक हूँ तो मुझे बच्चों को नयी-नयी चीजें सिखाने में बहुत ही मज़ा आता है ।तो पहले मैं इसे सिर्फ़ coaching में सिखाता था तो मैं अब इसे ऑनलाइन youtube और blog के मदद से कई लोगों से जुड़ सकता हूँ।और सबकी मदद कर सकता हूँ ।