योजना ऑनलाइन आवेदन | Atal Pension 2022Yojana (APY) Application Form | अटल पेंशन योजना पात्रता & प्रीमियम चार्ट | APY Online Registration | अटल पेंशन योजना 2022
(APY CHART) अटल पेंशन योजना 2022 की सारी जानकारी
हिन्दी मे –
हमारी सरकार गरीब जनता के प्रति काफी चिंतित है इस लिए सरकार ने गरीब किसानो और जागरूक जनता के लिए (एपीवाई) योजना को संचालित किया है।। देखा जाए तो साल2015 मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलविहारी बाजपेयी के नाम पर “अटल पेन्सन योजना “की सुरुवात की गयी ।इस योजना को जरूरत मंद लोगोका जीवन सुधारने के लिए लाया गया ।हम आपको आपने इस आर्टिकल के द्वारा इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। तो दोस्तों हम आपको इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बताएंगे। अटल पेंशन योजना की पात्रता मानदंड, योजना के लाभ, जरूरी दस्तावेज आदि इन सभी की पूरी पूरी जानकारी देंगे। यदि आप Atal Pension Yojana में आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें
अटल पेंशन योजना कब सुरू की गयी (Atal pension yojna ki suruvat )
अटल पेंशन योजना की सुरुवात हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे वर्ष 2015 मे की गयी थी ।
अटल पेंशन योजना मे आवेदक की आयु सीमा क्या होगी (APY me age limit)
अटल पेंशन योजना के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए आपको बता दे की इस योजना को 6 भागो मे बांटा गया है ।इसमे आप 20 साल तक निवेश कर सकते है यह योजना आपके लिए बुढ़ापे का सहारा बन सकती है । क्यूंकी समय बड़ा बलवान होता है आज हम बहुत अमीर है बुढ़ापे मे गरीब भी हो सकते है इसलिए इसमे निवेश जरूर करें और बुढ़ापे का सहारा इसे ही बनाएँ।
अटल पेंशन योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थाई पते का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- अटल पेंशन योजना की पात्रता की योग्यता (APY Eligibility)
-
आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो
- वह भारत का नागरिक हो
- उसका बैंक खाता भारत के किसी भी सरकारी बैंक मे जरूरी है
- यह खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आवेदक का खाता इंकमटैक्स स्लेव से बाहर होना चाहिए
- आवेदक उस खाते मे ईपीएफ़ और ईपीएस योजना का लाभ न मिल रहा हो।
इन सभी सर्तोंको मानने वाला व्यक्ति अटल विहारी पेंशन योजना मे अप्लाई कर सकता है ।
अटल पेंशन योजना का लाभ किस किसको नहीं मिलेगा (APY ka fayada kise nahi milega )
किसी भी सरकारी कर्मचारी जिसको सरकार पेंशन दे रही है या ईपीएस epf का लाभ उनको मिल रहा हो ऐसे व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
अटल बिहारी पेंशन योजना से क्या फादा होता है(benifits of atal pension yojna)
PM द्वारा सुरू की गयी इस योजना से आप जितनी जल्दी जुड़ जाएंगे उतना ही अधिक आपको फायदा होगा ।यदि आप केवल 18 साल की उम्र से ही इस योजना मे निवेश करना सुरू कर देते है तो आपको केवल 210 रुपये प्रति महीने की किस्त भरनी पड़ेगी जो पहले 126 रुपये थी इसके बाद आपको 60 साल की उम्र पार करने बाद 5000 की मासिक पेंशन के हकदार होंगे ।
अटल पेंशन योजना के कुछ जरूरी निर्देश
- APY के अंतर्गत पेंशन की राशि का 50% हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को प्रदान किया जाता है ।
- इसका लाभ उन सभी लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने 1 जून 2015 से 31 मार्च 2016 के बीच इस योजना मे हिस्सा लिया हो और वो incometax पेई न हो ।
- APY को आधार एक्ट के सेक्शन 7 के अनर्गत शामिल कए लिया गया है।अब इस योजना मे आधार कार्ड देना अनिवार्य हो गया है ।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास बचत खाता होना अनिवार्य है ।
- आबेदन के पास एक नामिनी होना जरूरी है क्यूंकी अगर आवेदक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा नामिनी को मिल जाता है ।
- इसमे आवेदन करने वाले आवेदक करता को भारत का मूल निवासी होना जरूरी है खाता के सचलन के उपरांत अगर आवेदक देश से बाहर अपनी नागरिकता दर्ज करता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा और उसका खाता बंद कर दिया जाएगा ।और उसकी सारी धनराशि वापस कर दी जाएगी।
- पेंशन को उपग्रेड करने के लिए आवेदक को 8% प्रतिवर्ष की दर से अनुदान की अंतर की राशि का भुगतान करना होगा ।
अटल पेंशन योजना के कुछ जरूरी तथ्य
- इस योजना को मई 2015 मे चालू किया गया था ।
- यह योजना सभी असंगठित छेत्र मे काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है ।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकोइसमे 20 साल तक निवेश करना होगा ।
- 60 साल पूरे होते ही आपको पेंशन की राशि का भुगतान किया जाएगा ।
- इस योजना के अनर्गत 1000, 2000,3000, और 5000 की पेंशन की राशि प्रति महिना प्रपट की जा सकती है ।
- यदि आपकी उम्र 20 वर्ष है तो आपको 100 रुपये का किस्त देना होगा आपको 2000 प्रति माह पेंशन मिलेगी।
- यदि आप 5000 प्रतिमाह पेंशन लेना चाहते है तो आपको 248 रुपए प्रतिमाह देने होंगे ।
- आपके निवेश के साथ ही इस योजना के अनर्गत 50% रकम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा ।
- यदि निवेशक की 60 साल की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ उसके परिवार या नामित व्यक्ति को ही मिलेगा
APY का चार्ट
अटल पेंशन योजना मे खाता कैसे खोले?
- इस योजना के अनर्गत खाता खुलवाने के लिए अपने यहाँ के नजदीकी बैंक साखा से संपर्क करे
- बैंक मे आपको एक पंजीकरण फार्म मिलेगा उसे भरकर जमा कर दे ।
- खाता खुलवाने के आधार कार्ड होना जरूरी है ।
- खाते मे कमसेकम राशि 1500 रुपये होना जरूरी है खाता खुलवाने के बाद पहली किस्त बैंक लिंक अकाउंट से जोड़ दिया जाएगा जिससे आपकी हर महीने की किस्त स्वतः ही कट जाया करेगी।
अटल पेंशन योजना की सुबिधा वाले बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- बैंक ऑफ बरोदा
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
इतनी सारी बैंक पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अंतर्गत आती है । जिसमे सबसे अच्छी सुभीधा वाला बैंक आईसीआईसीआई बैंक है जिस पीएफ़आरडीए की सुबिधा मिली है ।
अटल योजना की लेट भुगतान पर अधिभार
₹100 प्रति माह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹1 |
₹101 से ₹500 प्रति माह के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹2 |
₹501 से ₹1000 प्रति माह के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹5 |
₹1001 से ऊपर के कंट्रीब्यूशन के लिए | ₹10 |
अटल पेंसन योजना नमूना फॉर्म
हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से हुमे पूर्ण विश्वास है आपलोगो को काफी सहायता मिली होगी अगर हमारे इस लेख से आपको थोड़ी भी सहायता मिली हो तो fallow जरूर करे । धन्यवाद