सीटीईटी (CTET)2022परीक्षा की कब जारी होगीआवेदन तिथि?

*CTET EXAM *2022* NOTIFICATION*

CTET 2022 की आवेदन तिथि -: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल मे एक बार आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा यानि CTET (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST) जल्द से जल्द कराई जाएगी जिसकी अधिसूचना जल्द से जल्द आने वाली तारीख 8 अगस्त 2022 को इसकी Official Website के जरिये जारी की जाएगी ।


सीटीईटी केंद्र सरकार के स्तर की परीक्षा है जो साल मे एक बार आयोजित की जाती है जिसमे पूरे भारत के योग्य अभ्यर्थी इसमे आवेदन करते है यह परीक्षा दो चरणों मे आयोजित की जाती है ।
पहला चरण -: इस चरण मे प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए एक्जाम होता है जिसमे प्राथमिक योग्यता वाले अभ्यर्थी शामिल होते है ।उन्हे पेपर 01 के माध्यम से एक्जाम देना होता है ।
दूसरा चरण -: इस चरण मे जूनियर स्तर के शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होते है इसे पेपर02 के नाम से जानते है । इन दोनों एक्जाम के लिए B.ED, BTC ,DELED की डिग्री होना आवश्यक है।
सीटीईटी परीक्षा की अधिसूचना 2022 – जाने details

  • इसकी सूचना आधिकारिक websites के माध्यम से जारी की जाएगी ।
  • 8 अगस्त 2022 दिन सोमवार तक CTET का नोटिफ़िकेशन जारी किया जा सकता है ।
  • CTET की अधिसूचना के माध्यम से अभ्यर्थियो को इसके बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी ।
  • CTET के बारे मे पूर्ण जानकारी जानने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https:// www.ctet.nic.in / पर जाना होगा ।
  • सीटीईटी परीक्षा दो चरणों मे आयोजित की जाएगी जिसमे पहली पाली मे पेपर 01 प्राथमिक विद्यालय के लिए और दूसरी पाली पेपर 02 जूनियर के लिए आयोजित की जाएगी ।
  • CTET परीक्षा के लिए वर्तमान मे इंटर के साथ साथ स्नातक और bed डिग्री होना आवश्यक है ।

परीक्षा फार्म भरने के लिए जरूरी दस्ताबेज CTET EXAM 2022

  • class 10,12 th , greduation की marksheet .
  • बीएड /डीएड डिग्री
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • signature / fingerprint
  • आय प्रमाण -पत्र
  • निवास प्रमाण -पत्र
  • जाति प्रमाण -पत्र आदि….

आवेदन शुल्क
(फीस फॉर एप्लिकेशन ऑफ सीटीईटी एग्जाम 2022)

क्रम आबेदक की श्रेणी पेपर १ शुल्क पेपर १ और २ दोनों का शुल्क
सामान्य/ओबीसी रुपये 1000/- रुपये 1200/-
एससी/एसटी रुपये 500/- रुपये 600/-

सीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए अप्लाई कैसे करें

  • ctet परीक्षा के आबेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा ।
  • अब आप वैबसाइट की लिंक पर क्लिक करेंगे , जैसे ही आप क्लिक करते है एक होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा ।
  • अब आपको application form ctet exam 2022 का ऑप्शन चयन करना होगा ।
  • अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा वही आपका आबेदन पत्र होगा ।
  • अब आबेदन पत्र मे लिखी हुई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर ही आगे का ऑप्शन चयन करना होगा।
  • इसके बाद अब पूछी गयी सारी जानकारी को आराम से भरे ।
  • उसके बाद अपने समस्त दस्ताबेज को स्कैन करना होगा। तत्पश्चात आबेदन शुल्क का भुगतान किया जाएगा ।
  • आधार का नंबर डालने के बाद एक otp आपके मोबाइल पर आएगा अब उसको भर देना है
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर फ़ॉर्म को subbmit किया जाएगा ।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद ही आप सब सफलतापूर्वक आबेदन कर पाएंगे इसके बाद आप अपने आबेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते है
निष्कर्ष-: मित्रों यह थी जानकारी CTET 2022 की नोटिफ़िकेशन की हमे आशा और पूर्ण विश्वास है कि हमारे
द्वारा बतायी गयी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी .

2 thoughts on “सीटीईटी (CTET)2022परीक्षा की कब जारी होगीआवेदन तिथि?”

Leave a Comment