David Warner ने 1 जनवरी 2024 को लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के संन्यास से लेकर उनके जीवन के बारे में तथा उनके रुचि के बारे में भी वर्णन किया है जिसे आप नीचे पढ़ सकते है अगर आप डेविड वार्नर के फ़ेंस में से एक है तो ये ब्लॉग पढ़कर आपको ज़रूर ही मज़ा आएगा ।

David warner announced retirement

David Warner ने कब लिया संन्यास

David Warner ने नये साल में सबको चौका दिया 2024 के पहले दिन ही उन्होंने इस खुशी के अवसर पर सबको हैरान कर दिया  उन्होंने क्रिकेट के टेस्ट और वन डे से संन्यास का ऐलान कर दिया है वे अपना अंतिम Test मैच 3 January 2024 को खेलेंगे और  वन डे में 2023 का वर्ल्ड कप फाइनल ही उनका अंतिम ODI मैच था।

क्या David Warner अब एक भी मैच नहीं खेलेंगे

डेविड वार्नर ने  केवल Test और ODI मैच से संन्यास का घोषणा किया है साथ में उन्होंने ये भी स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि वे T-20 मैच से संन्यास नहीं ले रहे है और वे अभी T-20 मैच खेलेंगे उन्होंने अपने क्रिकेट के कैरियर में कई रिकॉर्ड बनाये है जिसको क्रिकेट जगत में याद रखा जाएगा|

David Warner के द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड्स

इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 से भी अधिक रन बनाये हैं तथा वन डे इंटरनेशनल मैचों में 5000 से भी अधिक रन बनाये हैं ये एक ऐसे खिलाड़ी है जो सबसे ज़्यादा बार Dismissed हुवे है dismissed का अर्थ है जो 99, 199, 299 इत्यादि जैसे रनों में आउट हुवे हो तथा ये एक ही पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी में से इनका स्थान 5th नंबर पर आता है जिस्म इन्होंने 335 रन बनाये हैं और एक मैच में सबसे ज़्यादा कैच लेने में ये 8th नंबर पर है तथा ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप पारी खेलने में भी ये 8थे नंबर पर आते है तथा एक ही साल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी में से ये 2nd नंबर पर आते है तथा सबसे तेज 6000 रन बनाने में ये 3rd नंबर पर आते है इनके इन सब उपलब्धियों को क्रिकेट जगत में तथा ऑस्ट्रेलिया के टीम के लिए गर्व की बात है|

निर्देश

David Warner का जन्म 27 अक्तूबर 1986 में हुवा तथा इनका जन्म स्थान paddington के New South Wales  में हुवा है। यह बाये हाथ के खिलाड़ी है इनके अन्दाज़ को दुनिया पसंद करती है और ये हमारे देश के पुष्पा फ़िल्म के एक्टिंग करते हुवे इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुवा था जिनको लोगो ने काफ़ी प्यार दिया ये ऑस्ट्रिलाई खिलाड़ी होते हुवे भी ये काफ़ी भरतियों को पसंद थे ये हिन्दी मूवी के कई डायलॉग बोलते तथा उनकी एक्टिंग करते हुवे वीडियो सोशल मीडिया पर डालते थे लोगों को इनका अन्दाज़ काफ़ी पसंद था  David Warner की क्रिकेट यात्रा सफलता के उस बात का प्रमाण है जिसे उन्होंने वर्षों से सावधानीपूर्वक तैयार किया है सिडनी के एक छोटे से इलाक़े के एक निश्चयी युवा से लेकर एक उत्चतम स्तर पर ऑस्ट्रेलिया का पर्तिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर के रूप में अपने आप को उभारा है उनके आकर्मक बल्लेबाज़ी शैली तथा उनके फिटनेस और उनके इस मानसिक दृढ़ता की परिभाषित करती है मैं उनके इस उल्लेखनीय करियर को परिभाषित किया है जैसा कि वार्नर क्रिकेट क्रिकेट प्रशंसको का मनोरंजन और विस्मित करना जारी रखते है उनकी विरासत उनकी सफलता का अनुकरण करने का लक्ष्य रखने वाले क्रिकेटरों के अगली पीढ़ी के  लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करते है |

IPL में  इनका योगदान

उन्होंने भारत में IPL ( इंडियन प्रीमियर लीग ) भी खेला है पहले वो हैदराबाद के लिए खेला करते थे और अब वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते है इन्होने इसमें कई रिकार्ड्स बनाये जिसमे से इन्हे कई बार सबसे ज्यादा रन बनाने का ख़िताब भी मिला है | जो IPL देखते होंगे उन्हें पता ही होगा की डेविड वार्नर अपने टीम के लिए क्या है और अपनी टीम के सबसे मजबूत खिलाडी के रूप में जाने जाते हे | डेविड वॉर्नर का आईपीएल में योगदान उनकी अद्वितीय बैटिंग और अच्छी कप्तानी की वजह से विशेष है। उन्होंने अपने बेहतरीन बैटिंग के साथसाथ अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण रोल निभाया है, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने विभिन्न संघों के खिलाड़ियों के खिलाफ मुकाबले में बड़े परिणाम प्राप्त किए हैं।उनकी इस बैटिंग शैली और खुद को मैच की हर परिस्थिति में अनुकरणीय बनाए रखने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। उन्होंने विपक्ष के टीमों के खिलाफ जबरदस्त स्कोर किए हैं और उनका योगदान उनकी टीम के लिए बहुत ही खास है।David Warner ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैम्पियनशिप जित दिलाने के लिए नेतृत्व करते हुवे वार्नर ने अपनी इस रणनीतिक कौशल और अपने टीम को प्रेरित करने की क्षमता का प्रदर्शन किया।

David warner की पसंद और रुचियाँ

  1. म्यूजिक लवर :- इनको गानो का काफ़ी सौक़ है। उनका मन विभिन्न प्रकार के शैलियों में है। वे अपने इस शौक का प्रदर्शन आये दिन सोशल मीडिया पर करते रहते है  और उनका ये अलग अलग भाषाओ के गानो पर उनका अलग अलग अंदाज उनके फैन्स और उनके चाहने वालो को काफी पसंद है।
  2. खेलों का शौक :- इनको सबसे प्रमुख तथा पसंदीदा खेल तो क्रिकेट है। लेकिन बहुत कम लोगो को ही पता होगा की ये क्रिकेट के अलावा गोल्फ तथा टेनिस के अच्छे खिलाडी थे। ये इन खेलो में भाग भी लेते थे और इन खेलो के माहिर भी है।  इन्होने क्रिकेट में अपना स्तर इतना ऊँचा कर लिया है की लोग इनके क्रिकेट के अलावा ये इनके अन्य खेल के बारे में जानते तक नहीं और शायद आप भी पहली बार इनके ये खेलो के बारे में सुने होंगे।
  3. ब्लोगिंग:- आप सब को मालूम ही है कि ये अपने आप को सोशल मीडिया में कितना ऐक्टिव रखते है और साथ ही आपको बता दें कि ये रील वीडियो के आलावा ब्लॉगिंग का भी शौक भी रखते ये जहाँ कही भी जाते है ये ब्लॉगिंग करते रहते है ये नए नए स्थानों तथा अपने टीमों के बारे में ब्लॉगिंग करते रहते है। इसके अलावा ये अपने वीडियोस में अपने फॅमिली को भी दिखते है और अपनी दिनचर्या भी सोशल मीडिया पर साझा करते है। इनके पत्नी के साथ इनके तीन बच्चे भी है और ये अपने परिवार को अपनी शक्ति मानते है जिससे की ये अपने जीवन में अंत्यंत ही गर्वानित महसूस करते है। 

इस प्रकार उनका क्रिकेट के अलावा कई अन्य भी रुचियाँ है जिसके बारे में मैंने आप सभी के साथ साझा करनेका एक छोटा सा प्रयास किया उम्मीद है की आप सबको यह छोटी सी स्टोरी मेरे द्वारा सुनकर अच्छा लगा होगा आपका यहाँ तक ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

 

अगर आप स्टॉक मार्केट को सीखने में रुचि रखते हो तो आप यहाँ से देख सकते हो इसमें आपको हर दिन स्टॉक मार्केट की जानकारी दी जाएगी । click here

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *