किसानो के लिए दीपावली पर बड़ी खुसखबरी इस दिन आएगा 12वी किस्त का पैसा पीएम किसान सम्मान निधि ?

न्यू update»»

PM Kisan Yojana Update: देश में करोड़ों की संख्या में

किसान हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. इन किसानों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. इसी प्रकार एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.

हर चार महीने के अंतराल पर मिलने वाली यह राशि दो-दो हजार रुपये की होती है. अब तक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है, जबकि अगली यानी 12वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है.

रिपोर्ट्स की मानें तो नवरात्रि में किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त को लेकर खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, इस महीने के अंत तक पीएम किसान योजना का पैसा अन्नदाताओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. माना जा रहा है कि 18 october 2022 तक पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

जैसा कि हम सभी जानते है कि प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लगभग सभी किसानो को मिल रहा है। जो यह किस्तों में किसानो के खातों में अपने सही समय पर पहुँच जाता है। जिससे हमारे किसानो को खेती में धन के रूप में सहायता मिल जाती है। आज हम आप लोगो को अपने एस आर्टिकल माध्यम से जानकारी देंगे आप इस आर्टिक्ल का पूरा अवलोकन करे ।

सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11वी किस्त सभी किसानो को प्राप्त हो चुकी है । आने वाले सेप्टेम्बर 2022 में 12वी किस्त आने कि पूरी संभावना है । जैसा कि आप सभी को मालूम है कि EKYC के कराने के बाद कई लोगो का नाम लिस्ट से बाहर हो गया है । अगर आप लोग अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है तो इसकी जानकारी नीचे दी गयी हैँ.

किसान सम्मान निधि योजना अब तक की राशि

दिसंबर से मार्च 2018-19 3,16,13,686
अप्रैल से जुलाई 2019-2020 6,63,57,749
अगस्त से नवंबर 2019-20 8,76,29,534
दिसंबर से मार्च 2019-20 8,96,26,988
अप्रैल से जुलाई 2020-21 10,49,33,349
अगस्त से नवंबर 2020-21 10,23,45,703
दिसंबर से मार्च 2020-21 10,23,51,989
अप्रैल से जुलाई 2021-22 11,15,08,865
अगस्त से नवंबर 2021-22 11,18,57,957
दिसंबर से मार्च 2021-22 11,14,49,690
अप्रैल से जुलाई 2022-23 10,75,14,125

लिस्ट मे नाम चेक करने का तरीका :

  • अगर आप पीएम किसान का लाभ लेने के लिए लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो सबसे पहले इसकी ओफिसियल वैबसाइट पर जाना होगा । इसकी वैबसाइटpmkisan.gov.in है
  • अब आप लिंक पर क्लिक करिए उसके बाद होम पेज ओपेन होगा । अब आप farmers corner में दिये गए विकल्पो में Beneficiary List के विकल्प को select करना है ।
  • अब आपके सामने अगला पेज ओपेन होगा जिसमे आपको अपने राज्य ,जिला ,ब्लॉक और अपने गाव को select करना है ।
  • उसके बाद सभी जानकारीयो को चुन ने के बाद Get Report के बटन को क्लिक करना है ।
  • अब आपके के सामने आपके गाव कि पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी ।
  • अब आपलोग अपना नाम चेक कर सकते है जिससे आपको इस योजना कि सभी किस्तों का लाभ मिले।
  • अगर आपका नाम इस लिस्ट मे होगा तो आप 12वी किस्त का लाभ ले सकते है ।

अगर आपलोगो को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो फालों जरूर करें।.

2 thoughts on “किसानो के लिए दीपावली पर बड़ी खुसखबरी इस दिन आएगा 12वी किस्त का पैसा पीएम किसान सम्मान निधि ?”

Leave a Comment