jankariplus.com

Gopal Snacks IPO Review in Hindi 2024

Gopal Snacks IPO

Gopal Snacks IPO का Subscription 6 मार्च 2024 से  शुरू हुवा है जो की 11 मार्च शाम 5 बजे तक चलेगा और  इसका listing 14 मार्च 2024 को होगा।आप इसका subscription अपने किसी भी ब्रोकर app के द्वारा ले सकते है ।जैसे की Grow, Upstox,Dhan,Zerodha etc.

यदि आप किसी ब्रोकर app की suggestion चाहते है तो आप यहाँ से अपना डिमट अकाउंट ओपन कर सकते है ।

Grow

https://app.groww.in/v3cO/3dtoa50w

Upstox

https://link.upstox.com/Us2m

dhan

https://join.dhan.co/?invite=KFZVZ06216

कंपनी इस IPO के लिए 650 करोड़ रुपये का माँग कर रही है जो की इस IPO के माध्यम से लेगी ।

इसका Subscription Price जो की 381रुपए से 401 रखा गया  है ।यह आपको लिस्टिंग के बाद पता चलेगा की इसका Exact subscription Rate क्या है ।

Gopal Snacks IPO lot size

इसका लॉट साइज 37 रखा गया है जो की यदि 381 के हिसाब से देखे तो आपको इसमें Minimum 14097 का Investment करना होगा लेकिन यदि यह price बढ़ जाता है तो यह आपको नहीं मिल पाएगा इसलिए मैं यह कहूँगा की यदि आप किसी भी IPO को लेना चाहते हो तो आप इसके maximum प्राइस को चुने ताकि IPO मिलने की संभावना अधिक हो । यदि आप इसे ख़रीदना चाहते हो तो आपको इसमें कम से कम 14097 लगाना होगा ।

Gopal Snacks IPO में aaply करने के कई तरीक़े है।

Apply as regular 

यदि आप इस company के Employee नहीं है और यदि आपका इन्वेस्टमेंट 2,00,000 से कम की  है तो आप इस केटेगरी में आते है ।जिसका Subscription Price 381 से 401 के बीच रहता है ।

Apply as Employee

इसमें आप तभी Apply कर सकते है जब आप इस कंपनी के Employee के रूप में कार्य कर रहे हो ।इसमें Apply करने पर आपको 38 रुपये का discount मिलेगा ।और इसके लिए 343 से 363 का Subscription Price रहता है ।

Apply as high networth individual 

यदि आपका इन्वेस्टमेंट 2,00,000 से 5,00,000 की  है तो आप इस केटेगरी में आते है ।जिसका Subscription Price 381 से 401 के बीच रहता है.

Subscription rate as on 07 March 5:00 PM

Gopal Snacks IPO Subscription Rate

About The Company

यह कंपनी की शुरुवात 2009 में हुवी थी ।

इसके Managing Director – Mr Bipinbhai vithalbhai hadvani है ।

यह कंपनी Ethnic snacks,western snacks and papad इत्यादि का Bussiness करती है यह भारत के 10 राज्यों तथा 2 केंद्र शासित प्रदेश में इसका विस्तार है ।

Market share holds 

Ethnic savouries-20%

Western snacks-8%

papad-6%and more.

इन्होंने Finantial Year 21-23 के बीच में अपने Revenue को 7% और अपने प्रॉफिट को 74 % बढ़ाया है ।

इन्होंने अपने पोर्टफोलियो में  84 products और 276 SKUs रखे है ।

इनके अभी 6 Manufacturing प्लेस है जो की Maharastra और Gujrat में है ।

अपने कंपनी के विस्तार के लिए Gopal snacks IPO लेकर आयी है ।

Distribution Network 

इनके 617 डिस्ट्रिब्यूटर्स है और इनके मार्केटिंग टीम में 741 इम्प्लॉयिस है और इनके पास 263 Logistics Vehicles है  जो की 523 Locations पर अपना व्यापार कर रही है ।

अब हम इनके Revenue को देखते है जो की 2021, 2022 और 2023 में इस प्रकार से है ।

अब हम इनके Profit  को देखते है जो की 2021, 2022 और 2023 में इस प्रकार से है ।

अब हम इनके Total Assets  को देखते है जो की 2021, 2022 और 2023 में इस प्रकार से है ।

इसके बाद इस Gopal Snacks IPO के GMP की चर्चा होगी जिससे आपको स्पष्ट हो जाएगा की आपको यह आईपीओ लेना चाहिए या नहीं ।

अन्य बातें 

अगर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखना चाहते हो तो आप मेरे इस ब्लॉग में ट्रेडिंग केटेगरी में जाकर देख सकते हो और हमसे  जुड़ सकते हो और मैं स्टॉक मार्केट से जुड़ी टिप्स एंड ट्रिक इस ब्लॉग पर अपलोड करता रहता हूँ जिससे की आपको एक ही जगह पर स्टॉक मार्केट की सारी जानकारी मिल सके और मैं अपने यूट्यूब चैनल पर भी इन सब चीजो को आचे से सिखाता हूँ तो आप मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो । चैनल जल्द ही आएगा ।

Disclaimer

We are not SEBI Registered and we are not Buying or Selling forms of Stocks and IPOs.The Following blog is based on research and case studies gathered from different books, media, internet space, etc. Jankari Plus do not accept any Responsiblity or liability for the accuracy, content, completeness, legality or reliability of the information contained in the video.

The video is made solely for educational, purpose and is not created with an intent to harm, injure or defame any person, body of persons, association, company or anyone. This video is not intented to spread rumours, offend, or hurt the sentiments of any religion, communities or individuals, or to bring disrepute to any person (living or dead). Jankari Plus do not take responsibility for any direct, indirect, implied, punitive, special, incident, or other consequential damages arising directly on ount of any actions takens based on the Blog . 

Exit mobile version