jankariplus.com

candlesticks pattern class 1: Never mistake in the Hammer candlestick pattern

Hammer candlestick pattern क्या है?

Hammer का हिंदी अर्थ होता है हथौड़ा अगर आप इसे ध्यान से देखें तो यह एक हथौड़े की तरह दिखाई देता है और यह डाउन ट्रेंड में बनता है।और इसके बनने के बाद प्राइस रिवर्स हो सकता है।इस hammer candlestick pattern को हम बुलिश कैंडलस्टिक कहते है।

Hammer and Hanging man candlestick

इसका बॉडी बहुत ही छोटा लेकिन इसका जो शैडो पार्ट होता है वह नीचे की ओर थोड़ा अधिक  लंबा होता है इसकी लंबाई कम से कम बॉडी की दुगनी(2X) होनी चाहिए लेकिन ऊपर की ओर शैडो बहुत ही छोटा बनता है और कभी कभी ऊपर की ओर शैडो नहीं भी बनता।लेकिन इसका confirmation कब होगा कि इसके बाद हम ट्रेड ले सकते है तो जब भी hammer के बाद की कैंडल का क्लोज के ऊपर अगली कैंडल का ओपन होगा तो अब हम यहाँ पर एंट्री की पोजीशन बना लेंगे और Stop loss (SL) हैमर के नीचे का रखेंगे।

SL लगाना क्यों ज़रूरी है?

आपको SL लगाना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि यह एक संभावना होती है हो सकता है कि यह पैटर्न कम ना करे लेकिन जब यह कम नहीं करेगा तो आपको स्टॉप लॉस ही बचा सकता है क्योकि हमने पहले के ब्लॉग “ट्रेडिंग के बेसिक” में बताया है कि आप फ़ायदा ज़्यादा करो लेकिन जब आप लॉस करो तो आप लॉस कम करो तो ही आप एक आचे ट्रेडर बन सकते हो।

यह कैसे बनता है?

तो इसके बारे में अब हम यह समझते हैं की इसका निर्माण कैसे होता है चाहे यह 1 मिनट,5 मिनट ,10मिनट या फिर किसी भी चार्ट पैटर्न पर बना हो।अगर इसके शैडो को समझे तो हमें यह समझ में आता है कि प्राइस बहुत ही नीचे तक आया था लेकिन जल्द ही वह इसके ऊपर जाकर क्लोज हुआ।

जिसके कारण बॉडी छोटी बनी, जिसका अर्थ है कि नीचे के पोजीशन पर बहुत अधिक बायर्स बैठे हुए है ।जिसके कारण प्राइस उसके नीचे नहीं जा पाया । उस प्राइस पर जाते ही बायर्स हावी हो जाते है जिसके कारण इस प्रकार की कैंडलस्टिक बनती है ।

Hammer और Hanging Man में अंतर

यदि एक डाउन ट्रेंड के बाद अगर आपको कोई भी ऐसा हैमर दिखता है  तो इसके बाद वह ट्रेंड की बहुत ही अधिक संभावना है कि वह अब अप ट्रेंड में बदलने वाली है।लेकिन एक बात का आपको ध्यान में रखना ज़रूरी है कि ये hammer candlestick pattern केवल तब ही दिखे जब प्राइस नीचे जा रहा हो लेकिन यदि प्राइस ऊपर जा रहा हो और hammer candlestick pattern बने तो इसके बाद प्राइस नीचे आने की संभावना है कि प्राइस अब नीचे जाएगा क्योंकि यह hanging man का रूप ले चुकी है इसके नीचे आप hanging man के बारे में अच्छी तरह से समझेंगे तो आप यह बिलकुल भी ना सोचें कि hanging man क्या है।

आगे हम आपको बैंक निफ्टी के चार्ट का भी इमेज शेयर करेंगे जिसमें आप स्पष्ट देख सकते हैं कि यह रियल में किस प्रकार से बनता है और यह किस प्रकार से दिखता है।

जब एक hammer candlestick pattern बनता है तो उसमें जो हैमर के बाद का कैंडलस्टिक्स जो कि ग्रीन में होते हैं उसे bullish reversal कहते हैं। इसमें एक डाउन ट्रेंड हैमर बनने के बाद आप ट्रेंड में बदल गया यानी कि ट्रेंड रिवर्स हो गया जिसके कारण इसे bullish reversal कहा जाता है।

इस इमेज को टच करके आप लाइव चार्ट देख सकते है ।

hammer candlestick pattern का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं?

जब प्राइस लगातार नीचे आ रही है और उसके बाद जब एक hammer  दिखे तो उसके बाद आप बाई की पोजीशन बना सकते हैं। क्योंकि यहां के बाद मैक्सिमम चांस है कि अब प्राइस ऊपर जाएगा लेकिन यदि आपने पहले स्टॉक को सेल किया हुआ है जिसको सोर्ट सेलिंग कहते है ।तो आप hammer candlestick pattern बनने के बाद exit कर सकते है।

जितना ज़रूरी hammer कैंडलस्टिक को जानना ज़रूरी है उतना ही आपको hanging man को जानना ज़रूरी है लेकिन हम आसान भाषा में यह समझे कि  केवल नाम अलग -अलग है लेकिन इन दोनों का कम एक ही है इसे आप आगे देखेंगे।

Hanging Man क्या है?

Hanging man एक ऐसा कैंडलस्टिक है जो की बिल्कुल हैमर की तरह दिखता है लेकिन इसका कलर रेड होता है यह एक बियरिश  कैंडलस्टिक पैटर्न है।इसका भी साइज़ हैमर के बराबर होगा।

बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का अर्थ है कि यह एक अप ट्रेंड के बाद दिखने वाला पैटर्न है । इसके बाद आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि इसके बाद प्राइस नीचे जाएगा।

इसका confirmation उसी प्रकार से करेंगे जिस प्रकार से हैमर का किया Hanging Man के बाद का कैंडल की बॉडी उसके नीचे से बने तो हम यह समझ सकते है कि यह हैमर है।और उसी प्रकार इसका SL हैमर के ऊपर होगा।

लेकिन इसमें भी आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह अप ट्रेंड के बाद बनना चाहिए या जब प्राइस ऊपर की ओर गया हो ।यदि यह डाउन ट्रेंड में बनता है तो इसके बाद प्राइस ऊपर की और जायेगा क्योंकि यह hammer candlestick pattern है।इसमें आप एक चीज यह समझे होंगे कि चाहे कोई भी कलर का hammer बने इसके बाद प्राइस रिवर्स होता है।

अगर आप टेक्निकली समझे तो Hammer candlestick pattern और hanging man में केवल यह अंतर है की hammer candlestick प्राइस नीचे से ऊपर की ओर ले जाता है और hanging man प्राइस को ऊपर से नीचे की ओर ले आता है।

Exit mobile version