Kisan Drone Yojana 2022, Subsidy Application Form | किसान ड्रोन
योजना क्या है, लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, एवं आवेदन प्रक्रिया |जाने सभी
जानकारी हिंदी मे.

इस समय को देखा जाये तो केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को तकनीकी खेती से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Kisan Drone Yojana की शुरुआत की जा चुकी है.इस योजना के तहत किसानों को उनके खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह अनुदान एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को 50% या अधिकतम 5 लाख रुपए तक प्रदान किया जाएगा। जो की नीचे विवरण के साथ हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को बताने जा रहें है.
किसान ड्रोन योजना के अंतर्गत ड्रोन खरीदने पर अन्य सामान्य वर्ग के किसानों को 40% या अधिकतम 4 लाख रुपए और इसके तहत और सभी किसान उत्पादक संगठन (FPO) को 75% तक का सरकार के द्वारा अनुदान प्रदान किया जाएगा। लेकिन कृषि मशीनरीकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को 100% तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस योजना से सभी वर्ग के किसान लाभान्वित होंगे और उन सभी बीमारियों से निजात मिलेगी जो हाथ में कीटनाशक लगाने की वजह से हो जाती थी. और इसका दुष्प्रभाव पर्यावरण को प्रभावित करता था वह देखने को नहीं मिलेगा.
किसान ड्रोन योजना क्या है?
भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से सभी सामान्य कुछ किसानों को सरकार ड्रोन खरीदने का मौका देगी पहले या योजना केवल गांव के एक ही किसान को उपलब्ध थी. लेकिन अब इस योजना को विस्तार रूप दे दिया गया है. अब यह योजना प्रत्येक व्यक्ति के लिए है. इस योजना के तहत जो सब्सिडी रखी गई है अलग-अलग वर्ग के किसानों के लिए रखी गई है. सामान्य वर्ग के किसानों को 40% और यह SC/St किसानों के लिए 75% का अनुदान सरकार द्वारा किसान को प्रदान किया जाएगा,इस yojna के अनर्गत सभी किसानों को लोन इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि ड्रोन के माध्यम से किसान Land मार्क फसल मूल्यांकन, कीटनाशक व पोषक तत्वों के छिड़काव जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे। जिससे उनके श्रम और पैसे दोनों की बचत होगी।
» अब हमारे किसान भाई कृषि ड्रोन के माध्यम से 1 एकड़ भूमि पर 7 से 10 मिनट के अंदर कीटनाशक यूरिया और अन्य पोषक तत्वों का छिड़काव कर सकेंगे इसके अलावा कीटनाशक खाद और सही पोषक तत्वों की खराबी हो जाती थी उससे बचत होगी.
» किसान ड्रोन योजना से देश के सभी किसानों को जोड़ने का काम करेगी. जिससे देश में आधुनिकीकरण आएगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी.
ड्रोन उड़ाने के लिए निर्धारित शर्तें
- हाईटेंशन लाइन या मोबाइल टावर वाली जगहों पर अनुमति लेनी जरूरी है।
- ग्रीन जोन के क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवाई छिड़काव नहीं कर सकेंगे।
- खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन उड़ाने पर मना है।
- रहवासी क्षेत्र के आसपास खेती होने पर अनुमति लेनी जरूरी है।
- किसान ड्रोन योजना के तहत दिया जाने वाला अनुदान
इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले अनुदान में सारी वाली बातें नीचे बताई गई.
संबंधित वर्ग » अनुदान का विवरण
एससी-एसटी, छोटे एवं सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को »»»50% या अधिकतम ₹500000.
अन्य किसानों को»»»40% या अधिकतम ₹400000
किसान उत्पादक संगठन (FPO) को»»75%
कृषि मशीनरीकरण पर उप मशीन के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्रों को»»100% यानी निशुल्क
क्या बारिश में भी उड़ सकते हैं ड्रोन?

वाटरप्रूफ ड्रोन का मतलब है कि यह वाटरटाइट है। तो यह किसी भी इलेक्ट्रॉनिक घटक के माध्यम से किसी भी पानी को पारित नहीं होने देगा। जलरोधक ड्रोन भारी बारिश के माध्यम से उड़ने में सक्षम हैं , और यहां तक कि जलमग्न भी हो सकता है.
सरकार ड्रोन योजना, सरकार
किसान ड्रोन योजना Highlights
योजना का नाम»»Kisan Drone योजना.
आरंभ की गई»»»»प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थी. »»»»»देश के किसान.
उद्देश्य »»»»कृषि ड्रोन खरीदने पर अनुदान प्रदान
साल »»»» 2022
नोट » प्रिय पाठको हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको किसान ड्रोन योजना के बारे में बताया है हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई जानकारी किस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को समझ में आ गई होगी अगर फिर भी आपके मन में इस योजना से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बेशक पूछ सकते हैं.
कृपया ध्यान दें»» हमारी वेबसाइट के माध्यम से आप लोगों को भारत सरकार से जुड़ी सभी नई योजनाओं की जानकारी jankariplus. com के माध्यम से दी जाती है. इसलिए जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए हमारी इस वेबसाइट को फॉलो करें. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है लाइक एवं शेयर करना ना भूले. Like और शेयर जरूर करें.