E Shram Card yojna 2022ll Shram Nipun Yojana , E Shram Nipun Yojana Kya Hai , Nipun Bharat Yojana , Nipun Bharat E Shram ||Nipun Bharat Mission: निपुण भारत मिशन लक्ष्य एवं कार्यान्वयन प्रक्रिया 2022.
निपुण भारत 2022: शिक्षा किसी भी देश के विकास के लिए कितनी आवश्यक है इस बात को समझते हुए हमारे देश की केंद्र सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित करती रहती है। समय के साथ साथ शिक्षा के स्तर को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सरकार शिक्षा नीति में भी बदलाव कर रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी छात्रों और अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती रही है। जिस से ज्यादा से ज्यादा आबादी और नौनिहाल शिक्षित हो सके। इसी कड़ी में एक और योजना का नाम जुड़ चूका है। इस योजना का नाम निपुण भारत 2022 है। जिसके शुरुआत केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है। बता दें की वर्ष 2020 में लायी गयी शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए NIPUN Bharat Yojana की शुरुआत की गयी है।
E Shram Card Nipun Yojana 2022 क्या हैँ? निपुण भारत : NIPUN Bharat Yojana 2022
भारत केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए NIPUN Bharat Yojana 2022 की शुरुआत की है। निपुण भारत की शुरुआत 5 जुलाई 2021 में की गयी है। NIPUN Bharat Mission का पूरा नाम (National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy) है।
निपुण भारत योजना को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 5 जुलाई को आरंभ किया गया है इस योजना का पूरा नाम नेशनल इन विच फूड प्रोसेसिंग इन एडिटिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी है। इसके के माध्यम से सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक के मान को छात्रों को प्रदान किया जा सकेगा निपुण योजना के माध्यम से सन 2026 से लेकर 27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने और लिखने और अंकगणित के सीखने की क्षमता दी जाएगी और इस योजना का कार्य भवन स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा किया जाएगा।

यह NIPUN Bharat Mission स्कूली शिक्षा कार्यक्रम का एक हिस्सा होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्त्रीय तंत्र स्थापित किया जाएगा। यह 5 स्तरीय तंत्र राष्ट्रीय-राज्य-जिला-ब्लाक-स्कूल स्तर पर संचालित किया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए किया गया है।
निपुण भारत मिशन की लांचिंग कब हुई?
यह योजना 20 जून 2022 को लांच की गई यह योजना के अंतर्गत संचालित की जाएगी जिसके माध्यम से 100000 निर्माण कामगारों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस योजना की लॉन्च के अवसर पर union minister हरदीप पुरी द्वारा योजना के विभिन्न लाभार्थियों से बात भी की गई। इस योजना के संचालन से निर्माण कामगारों की कार्यकुशलता में वृद्धि की जा सकेगी। जिससे कि उनको रोजगार की प्राप्ति होगी। यह योजना रोजगार के अवसर को बढ़ाने में कारगर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत लगभग 80000 निर्माण श्रमिकों को onsite training प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा 14000 लाभार्थियों को प्लंबिंग एवं अन्य व्यवसाई योग से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी या सभी कोर्स नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंतर्गत करवाए जाएंगे इस योजना के संचालन से देश के लगभग 12000 नागरिकों को दूसरे देशों में रोजगार की प्राप्ति होगी और इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत कौशल बीमा योजना दिया जाएगा जिसके अंतर्गत 3 वर्ष का बीमार होने की स्थिति में ₹200000 बीमा के अंतर्गत दिए जाएंगे।
इसके अलावा निर्माण श्रमिकों को विभिन्न Digital Skill भी दिया जाएगा Additional Secretary Commission Director के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट कमेटी का गठन किया गया जिसके माध्यम से इस योजना की Monitorih की जाएगी और इस योजना के संचालन करवाने के लिए National Real Estate Developers Associations एवं Confidation Of Real State Developers Association Of India के द्वारा भी भागीदारी दी जाए
निपुण भारत योजना का उद्देश्य
निपुण भारत मिशन का उद्देश्य कक्षा 3 से कक्षा 6 के छात्रों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान देना है। जिससे उनकी शिक्षा की नींव मजबूत बन सके। बुनियादी ज्ञान मजबूत होना आवश्यक है। आज भी ग्रेड 3 में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए और उनके सम्पूर्ण मानसिक विकास करने के लिए ये आवश्यक है की आज के समय की मांग के अनुसार उन्हें बुनियादी शिक्षा और उसके पाठ्यक्रमों में पारंगत बनाया जाए। इस से सभी छात्रों को आगे की पढ़ाई और पाठ्क्रमों में आसानी हो जाएगी और पहले से ही अन्य जानकारी को समझने में समर्थ हो पाएंगे।
Nipun Bharat Mission Yojana के अंतर्गत मूलभूत भाषा और साक्षरता की समझ
बच्चों के अंतर्गत मूलभूत भाषा और साक्षरता की समझ होना बहुत महत्वपूर्ण है अभी के इस दौर में जिसके माध्यम से वह भविष्य में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और एनसीईआरटी के द्वारा एक सर्वे का आयोजन किया गया था जिसके माध्यम से या पता लगा कि बच्चे पांचवी कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी पाठ को समझकर पढ़ने में सक्षम नहीं होते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए निपुण भारत योजना के अंतर्गत मूलभूत भाषा और साक्षरता की समझ पर ध्यान देने का निर्णय लिया गया जिससे कि सभी बच्चे को आने वाले समय में समझ कर शिक्षा को प्राप्त कर सके और इस योजना के माध्यम से पढ़ाई की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जा सके।
Nipun Bharat Mission: छात्रों के आधारभूत साक्षरता तथा संख्यामकता के सुधार के लिए शैक्षणिक दृष्टिकोण क्या हैँ?
विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता एवं समानता सुनिश्चित करने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्र को विद्यालय में भेजने के लिए छात्र के पास न्यूनतम कौशल एवं ज्ञान होना चाहिए। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत एक 3 माह का स्कूल प्रिपरेशन मॉड्यूल रखा गया है। जिसके माध्यम से बच्चे प्री स्कूल शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे एवं स्कूल जाने के लिए भी अपने आप को तैयार कर पाएंगे।
सीखने का आकलन:
छात्र द्वारा शिक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रकार की नई चीजें सीखी जाती हैं। जिससे कि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस विकास का आकलन करने के लिए एसेसमेंट किया जाता है। जिससे कि छात्र की सफलता को ट्रैक किया जा सके। यह आकलन करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे कि छात्र की रूचिओ वरीयताओं की पहचान की जा सके। इसके अलावा बच्चों के प्रदर्शन का आकलन करके उनको हस्तक्षेप के माध्यम से तैयार किया जा सके और यह भी सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चों को सीखने में कही कठिनाई तो नही आ रही है एवं ऐसी कठिनाइयों की पहचान करके उन कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
छात्र के सीखने पर बिसेष ध्यान:-
हमारे देश में कई छात्र ऐसे हैं जो पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना कठिन होता है। क्योंकि वह घर पर शिक्षा का वातावरण नहीं प्राप्त कर पाते हैं। इसीलिए शिक्षकों को छात्रों पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षक द्वारा शिक्षा प्रदान करते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना आवश्यक है।
1.लड़के एवं लड़कियों से सम्मान एवं उचित अपेक्षाएं प्रदर्शित करना।
2 लिंगभेद से मुक्त पुस्तके, चित्र, पोस्टर, खिलौने आदि का चयन करना।
3.शिक्षकों द्वारा कक्षा में बात करते समय लिंग पक्षपाती कथनों का प्रयास ना करना।
4.ऐसी कहानी एवं कविताओं का चयन करना जिसमें लड़की एवं लड़कों को सामान्य भूमिकाओं में पेश किया जाए।
शिक्षार्थियों को अपनी रुचि का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना।
NIPUN Bharat Mission के भाग की संख्या
निपुण भारत योजना को सरकार द्वारा 17 भागों में विभाजित किया गया है। यह भाग कुछ इस प्रकार है।
»»परिचय
»»मूलभूत भाषा और साक्षरता को समझना
»»मूलभूत संख्यामकता और गणित कौशल
»»योग्यता आधारित शिक्षा की ओर स्थानांतरण
»»शिक्षा और सीखना: बच्चों की क्षमता और विकास पर ध्यान
»»लर्निंग एसेसमेंट
»»शिक्षण -अधिगम प्रक्रिया: शिक्षक की भूमिका
»»स्कूल की तैयारी
»»राष्ट्रीय मिशन: पहलू एवं दृष्टिकोण
»»मिशन की सामरिक योजना
»»मिशन कार्यान्वयन में विभिन्न हितग्राहीको की भूमिका
»»SCERT और DIET के माध्यम से शैक्षणिक साहित्य
»»दीक्षा/NDEAR: का लाभ उठाना: डिजिटल संसाधनों का भंडार
»»माता पिता एवं सामुदायिक जुड़ाव
»»निगरानी और सूचना प्रौद्योगिकी ढांचा
»»मिशन की स्थिरता
»»अनुसंधान, मूल्यांकन एवं दस्तावेजी करण की आवश्यकता
निपुण भारत के हितधारक :-
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)
- सेंट्रल स्कूल आर्गेनाईजेशन
- राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
- स्टेट कॉउन्सिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग
- डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर एंड ब्लॉक एजुकेशन अफसर
- ब्लॉक रिसर्च सेंटर तथा क्लस्टर रिसोर्सेज सेंटर
- डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग
- कम्युनिटी एंड पैरेंट
- सेंट्रल स्कूल आर्गेनाईजेशन
- मुख्या शिक्षक
- गैर सरकारी संगठन
- सिविल सोसाइटी आर्गेनाईजेशन
- प्राइवेट स्कूल
निपुण भारत योजना की विशेषताएं
- 3 से 9 वर्ष तक के बच्चो की सीखने की जरूरतों को पूर्ण किया जायेगा।
- इसकी मदद से बच्चे सही से लिख ,पढ़,और बोल सकेंगे।
- साक्षरता एवं संख्यात्मक के ज्ञान मिलेगा जिससे उनका मानसिक विकास भी होगा।
- शिक्षकों को बुनियादी भाषा के विकास के लिए हर बच्चे की साक्षरता और संख्यात्मक कौशल पर ध्यान देंगे जिससे बच्चे कम गलती करेंगे और ठीक से लिखेंगे और सीख सकेंगे।
- बच्चे हर चीज को जल्द से जल्द सीख सकेंगे और कोई बच्चा पीछे नहीं छूटेगा और सब साथ में सीखेंगे।
- सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय -राज्य-जिला-ब्लॉक-स्कूल स्तर पर पांच स्तरीय कार्यान्वयन तंत्र स्थापित किया जाएगा।
- बच्चो को शिक्षा की और बढ़ावा मिलेगा।
- सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा।
SCERTs तथा DIETs के माध्यम से शैक्षणिक सहायता
FLN मिशन के अंतर्गत SCERT के द्वारा टीचर ट्रेंनिंग माड्यूल को विकसित करने का दायित्व उठाया जाएगा आज इसके अलावा सभी टीचर ट्रेनिंग में ड्यूल स्थानीय भाषा में उपलब्ध करवाए जाएंगे कक्षा एक से पांचवीं के लिए और अन्य लर्निंग मटेरियल उपलब्ध करवाए जाएंगे जिससे कि सभी बच्चों के लिए आश्रित और अन्य दूसरी और प्रत्येक DIET द्वारा एक एकेडमिक संस्थान विकसित किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय किस शिक्षा विभाग के शिक्षक जिला शिक्षा योजना का और शंकर शामिल होंगे इस योजना के अंतर्गत कई अन्य कदम उठाए जाएंगे जिससे की शेरनी की सहायता दी जा सके और इसको बढ़ावा दिया जा सके।
निपुण भारत योजना की कार्यान्वयन प्रक्रिया :-
NIPUN Bharat 2022 की शुरुआत देश में लागू किये जाने वाली शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए किया गया। इस मिशन को देश के सभी जगह जारी किया जाएगा। इस योजना के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 5 स्तरीय तंत्र की स्थापना की जायेगी जिसके अंतर्गत राष्ट्रिय,राज्य,जिला,ब्लॉक,और स्कूल स्तर पर इसका संचालन किया जाएगा। इस योजना का सञ्चालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाएगा। इस मिशन के अंतर्गत 3-9 वर्ष के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। और उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान की जायेगी जिससे उनकी पढाई की नीव मजबूत हो जायेगी और उन्हें आगे जाकर पढाई में कोई कठिनाई नहीं होगी। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2026-27 तक का लक्ष्य रखा गया हैं। इस योजना के अंतर्गत प्री स्कूल 1,प्री स्कूल 2 ,और प्री स्कूल 3 के बाद ग्रेड 1,ग्रेड 2 और ग्रेड,3 की कक्षाये होंगी। इन छात्रों को इन कक्षाओं के दौरान भाषा और गणित की बेहतर ज्ञान दिया जाएगा।

निपुण भारत मिशन Key Highlights
योजना का नाम»»»Nipun Bharat मिशन. शुरुआत की गई»»»पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल विभाग. »»»» स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग. योजना श्रेणी. »»»»»केंद्र सरकार योजनाउद्देश्य. »»»»»3 साल क़े तक के बच्चों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रदान करना. लाभार्थी. »»»»»देश के सभी छात्र छात्राएं. अधिकारिक वेबसाइट👇 https://www.education.gov.in/en. साल. »»». 2022
Nipun Bharat Mission: मूलभूत भाषा एवं साक्षरता के प्रमुख घटक
- मौखिक भाषा का विकास
- रीडिंग कंप्रीहेंशन
- प्रिंट के बारे में अवधारणा
- लेखन
- शब्दावली
- धावनी के माध्यम से जागरूकता
- डिकोडिंग
- पढ़ने का प्रभाव
- पढ़ने की संस्कृति
भाषा और साक्षरता विकास को बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम
- एक प्रिंट समृद्धि वातावरण बनाना
- ऊंचे स्वर में पढ़ना
- कहानियां एवं कविताएं सुनना, बताना और लिखना
- सॉन्ग एंड राइम्स
- अनुभव साझा करना
- ड्रामा और रोल प्ले
- पिक्चर रीडिंग
- शेयर ट्रेडिंग
- कक्षा की दीवारों का उपयोग करना
- अनुभव आधारित लेखन
- मिड डे मील
Nipun Bharat Mission: फाउंडेशनल वर्षों के दौरान मूल्यांकन
👉स्कूल बेस्ड एसेसमेंट
👉लार्ज स्केल अचीवमेंट सर्वे
👉स्कूल बेस्ड एसेसमेंट
👉School Based Assessment में शिक्षक द्वारा खुद मूल्यांकन कार्यों की तैयारी की जाती है।
👉 राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने वाले परीक्षा को स्कूल बेस्ड एसेसमेंट के स्थान पर नहीं लिया जा सकता है। स्कूल बेस्ड एसेसमेंट प्रतिवर्ष एवं 1 वर्ष में कई बार आयोजित किए जाते हैं। जिससे छात्रों को अगली कक्षा में भेजने का निर्णय किया जाता है। यदि कोई छात्र कक्षा मैं पास होने लायक अंक प्राप्त नहीं कर पाता है तो उसे अगली कक्षा में नहीं भेजा जाता है। सरकार द्वारा स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को तनावमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। स्कूल बेस्ड एसेसमेंट करवाने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्कूल बेस्ड एसेसमेंट का लक्ष्य
👉बच्चों का स्वास्थ्य
👉शारीरिक विकास
👉व्यायाम और खेल
👉स्वच्छता के पहलू
👉वस्तुओं, खिलौनों आदि को व्यवस्थित ढंग से रखना
👉बच्चों की सामाजिक एवं भावनात्मक प्रगति आदि
👉बच्चों को प्रभावी संचारक बनाना
👉स्कूल बेस्ड एसेसमेंट के तहत बच्चों की मातृभाषा को संचारक की भाषा बनाना जिससे कि वह अपनी बात संचारक के सामने रख सकें।
👉भाषा एवं मूलभूत साक्षरता के लिए उपायुक्त प्रदर्शन
👉हंसोदापन भावना का विकास
👉गैर मौखिक संचार को महत्व देना
👉बच्चों को इन्वॉल्व लर्नर बनाना
👉कहानियां बनाने के लिए प्रोत्साहित करना
👉बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट एवं टास्क देना
👉भौतिक वातावरण को समझने का मौका प्रदान करना
👉पोर्टफोलियो
👉आकलन के लिए श्रव्य दृश्य उपकरणों का निर्माण
👉प्रश्न बैंक का विकास आदि.
Pdf::

E Sharm Card Nipun Yojana 2022 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- 👉इसके लिए सबसे पहले आपको इस के वेबसाइट https://www.education.gov.in/en पर जाना होगा।
- 👉इसकी वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक इसका होम पेज खोलकर आ जाएगा।
- 👉इस पेज पर जाने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
- 👉रजिस्ट्रेशन के लिए आपको उसमें पूछी गई जो जानकारी होगी उन सभी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
- 👉इस तरह आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 👍
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उनके उत्तर
बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक क्या होता है?
बुनियादी साक्षरता व योग्यता है जिसके माध्यम से बच्चे पढ़ने लिखने और बोलने व्याख्या करने में सक्षम होंगे। और संख्यात्मक वीडियो और विश्लेषण का उपयोग करके दिन प्रतिदिन की समस्याओं को हल करने का क्षमता प्राप्त होगा। और इसी के आधार पर विद्यार्थी आगे का शिक्षा आसानी से ग्रहण कर पाएंगे। बुनियादी ज्ञान बच्चे को मुख्यतः ग्रेड 3 तक प्राप्त करना चाहिए। शिक्षा मंत्रालय इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है,
Nipun Bharat mission को कितने भागों में बांट गया है?
सरकार के द्वारा निपुण भारत योजना को 17 भागों में बांटा गया है।
Nipun Bharat mission Yojana को कब शुरु किया गया?
शिक्षा के क्षेत्र को विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। निपुण भारत योजना की शुरुआत भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 5 जुलाई 2021 में किया गया था।
Nipun का Full Form (NIPUN Full Form) क्या होता है?
nipun scheme का फुल फॉर्म (NIPUN Full Form) National lnitiative For Proficiency in Reading with understanding and Numeracy होता है।
Nipun Bharat mission Yojana के भूमिका और कार्य क्या है?
नेशनल मिशन के द्वारा बच्चों के शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है और छात्रों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर वर्ष 2026 से 27 तक छात्रों को शिक्षित करना है। इसके लिए इसके लिए मिशन की रणनीति और डाक्यूमेंट्स को तैयार किया जाता है और उसके साथ स्कूल में शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय के द्वारा भी कार्य किया जाएगा। मिशन निदेशक और एजेंसी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया जाता है।
National mission का administration transmission क्या होता है??
Administration transmission (प्रशासनिक संचरण ) का पांच स्तर होता है।
नोट »»» मित्रों हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी से आप लोग पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर चुके होंगे की निपुण भारत मिशन की योजना क्या है उसके फैक्ट्स क्या-क्या है. ध्यान रहे »» ध्यान रहे की jankariplus.com की बहुत सी कॉपी वेबसाइट बन गई है इसलिए आपको ध्यान रहे की जानकारी plus.com पर ही आना है
अपने मित्रों को इसकी जानकारी जुटाने के लिए फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम सब पर शेयर करें.