प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा pmfby.gov.in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022pmfby.gov.in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022» प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के अंतर्गत किसानों की जो फसलें ओलावृष्टि,आंधी तूफान,आग से जल जाना, बाढ़,आदि से जो किसानों की फसलों का नुकसान होता है. उसकी भरपाई हेतु गवर्नमेंट ने इस प्रधानमंत्री योजना को किसानों के हित के लिए लागू किया है नहीं तो पहले ऐसी योजना ना होने के कारण किसान आत्मदाह कर लेते थे.जिससे उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता था यह योजना भारत के सभी राज्यों के लिए समान रूप से लागू की गई है.इस योजना का उद्देश्य किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Overview

योजना का नाम  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 
विभाग  मिनिस्ट्रीऑफ एग्रिकल्चर एंड फोर्मेर्स वेल्ल्फेयर 
श्रेणी  केंद्र सरकार 
आवेदन की सुरुवाती तिथि  चालू है 
आवेदन की अंतिम तिथि  31 जुलाई तक 2022
उदेस्य  देश के किसानो को आत्मदाह करने से रोकना 
बीमा राशि  2 लाख तक का फसल बीमा 
लाभार्थी  भारत देश के किसान 
OFFICIAL वैबसाइट 

https://pmfby.gov.in/

पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्ताबेज 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • किसान का एक पासपोर्ट सीजे फोटो 
  • बैंक खाता नंबर जो आधार से लिंक हो 
  • खेत का खसरा नंबर 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • किसान के फसल का बिआओ डाटा (फसल कब बोई गयी है दिन तारीख फोटो सहित )

पीएम फसल बीमा योजना के लिए पात्रता 

  • इस योजना के लिए भारत देश के सभी किसान आवेदन 
  • देश के वे किसान जिनहोने अभी तक किसानी योजना से संबन्धित किसी भी सरकारी योजना का लाभ न लिया हो ।वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे ।
  • जो किसान अपनी जमीन पर खेती कर रहे है ,वो तो अपनी फसल का बीमा तो कर सकते ही है , साथ मे वो किसान भी बीमा कर सकते है जिनहोने भूमि किराए पर लेकर खेती सुरू की है ।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ 

  • पीएम फसल बीमा के अंतर्गत देश के सभी किसान भाई योजना का लाभ ले सकते है ।
  • इस योजना का नियम यह है की किसी भी प्राकृतिक आपदा से किसान की फसल यदि नष्ट हो जाती है तब तो सरकार के द्वारा इस योजना से मुवाबजा दिया जाता है ।
  • अब किसी किसान को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की अवसयकता नहीं है इस जुड़ी धनराशि किसान के खाते मे स्वतः ट्रांसफर कर दी जाएगी ।
  • इस से किसानो को 2 लाख तक की सकरी सहायता प्रदान की जाती है ।
  • फसल के नष्ट  हो जाने पर अब किसानो को आत्महत्या करने की अवस्यकता नहीं होगी। 

अपनी फसल का बीमा पोस्ट आफिस मे कैसे करे 

अगर आप इस पीएम फसल बीमा योजना मे पोस्ट आफिस के द्वारा आवेदन करना चाहते है तब आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा –

  1. आपको आधार कार्ड ले जाना होगा ।
  2. पैन कार्ड ले जाना होगा ।
  3. बैंक पास बुक की छाया प्रति ।
  4. वोटर कार्ड ।
  5. खरीफ के लिए 2% और रवि के फसल के लिए 1.5% प्रीमियम देना होगा।

फसल बीमा की लिस्ट कैसे देखे 

  • फसल बीमा मे अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की वैबसाइट pmfby.gov.in को ओपेंन करे। 
  • इसके बाद नाम की लिस्ट देखने के लिए बिकल्प को सिलैक्ट करे ।
  • इसके बाद अपना जिला अपना राज्य और अपने ब्लाक का नाम का चयन करे ।
  • इसके बाद वैबसाइट पर जानकारी भरने के बाद आपके सामने फसल बीमा की लिस्ट खुल जाएगी ।
  • अब आप अपना नाम चेक कर सकते है । 

बैंक के माध्यम से लिस्ट देखने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक मे *जाये ।
  • उसके बाद इस योजना से संबन्धित अधिकारी को अपने एप्लिकेशन दे वो आपका *एप्लिकेशन नंबर माँगेगा आप उसे दे ।
  • उसके बाद आप अपना सभी दस्तावेज़ जमा करे ।
  • उसके बाद बैंक अधिकारी आपको इस योजना से संबन्धित सूची प्रदान करेगा ।
  • इस तरह से आप बैंक मे अपना नाम है की नहीं आप पता कर सकते है ।

फसल बीमा योजना का पैसा कैसे चेक करे *?

फसल बीमा का जो पैसा है उसके लिए सरकार किसान को 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी , संबन्धित बैंक ,स्थानीय कृषि बिभाग सरकार ,जिला अधिकारी या इस टोल्ल्फ़्री नंबर पर सूचना प्राप्त की जा सकती है इसका टोल्ल्फ़्री नंबर है (18002007710 )

इस फसल बीमा के अंतर्गत अब नयी अपडेट जो निकल कर जो सामने आयी है वो इस प्रकार से है –

किसानो के लिए राहत भरी खबर अब चावल गेहूं बोये जाने वाले जिलो मे उड़ेंगे ड्रोन 

किसान फसल बीमा की जानकारी देते हुये भारतिए गोवेरमेंट के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है की DGCAने देश के चावल और गेहूं उत्पादन क्षेत्रों मे ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी है। इस बिभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रिमोट सेंशिग देता इकट्ठा करने के लिए ड्रोने कैमरा उड़ाने की अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये है ।

कैसे काम करेगा ड्रोन कैमरा  

फसलों का सर्वे करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा इससे समाज और सरकारी आला अधिकारियों की मिली भगत से जो भ्रस्ताचर होता था अब उस पर लगाम कसने की पूरी तैयारी हो चुकी है पहले किसी छेत्र मे बर्बाद हुई फसल की जानकारी होने पर आला अधिकारी जाते थे और अपनी मन मर्जी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते थे पर अब ऐसा नहीं होगा अब सारी निगरानी सेंसर से परिपूर्ण यह ड्रोन करेगा।यह ड्रोन पूरी तरह से हाइटेक होगा इससे फसलों के त्वरित मूल्यांकन मे मदद मिलेगी इसके कुछ दिनों बाद मुवाब्जा जारी हो जाएगा ।

ध्यान रहे ये रिस्क ही सामील होंगे —

PM Fasal Bima Yojana रिस्क जो योजना में शामिल है।

  • प्राकृतिक आग और बिजली
  • तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात,
  • बाढ़,  भूस्खलन
  • सूखा,
  • कीट / रोग आदि

नोट- इस योजना मे बताई गयी सारी जानकारी पूर्ण रूप से सही है अगर आपको और भी ब्रिस्तृत जानकारी चाहिए तो आप सरकार की वैबसाइट OFFICIAL वैबसाइट 

https://pmfby.gov.in/ पर जाकर जानकारी पा सकते है । हमे फालों करने के लिए jankariplus.com पर जाकर फालों करे जिससे आपको सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले मिल सके ।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ।