PM Kishan Pension Yojna Online Apply: का सुभारंभ करते हुए मोदी सरकार के इस बड़े फैसले मे देश के सभी गरीब तबके के किसानो को रुपये 3000 पेंशन देने का प्रावधान रखा गया है । ये पेंशन उन सभी किसानो को दी जाएगी जो कृषी कार्य मे लगे रहते है और इसके लिए वो दिन रात मेहनत करते है, इसी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान पेंशन योजना का सुभारम्भ किया है ।
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ?
पीएम किसान योजना हाल ही मे मंत्रिमंडल की बैठक द्वारा इस योजना पर विचार विमर्श करके इस पर फैसला लिया गया मोदी सरकार ने इस योजना मे सीमांत किसानो को भी महीने का रुपया 3000 पेंशन देने का फैसला किया है प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के वजट मे कुल मिलाकर 10775 करोड़ सालाना खर्चा खर्च आएगा । इस योजना की खाश बात यह है की इसमे 18 से 40 वर्ष की आयु के किसान भाइयों को शामिल किया गया है ।
अगर आप भी 18 वर्ष की आयु के है और प्रधान मंत्री किसान पेंशन योजना के लाभार्थी बनना चाहते है तो उसमे आपको हर महीने 55 रुपये गोवेरमेंट को देना होगा जिसके बदले मे सरकार आपको उतना ही पैसा अंशदान के रूप मे देगी इस योजना का पूरा चार्ट नीचे दिया गया है इसे ध्यान से देखें ।
pm kisan pension yojna के तहत कितने लोगो को शामिल किया जाएगा ?
pm kisan pension yojna के तहत 3 सालो मे लगभग 5 करोड़ छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो को इस योजना मे शामिल किया जाएगा और प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत 3 साल के भीतर सरकार ने इसके लिए कुल 10775 करोड़ का भार आएगा
किसान (लाभार्थी ) की मृत्यु के बाद किसे मिलेगी यह राशि
अगर 60 वर्ष से पहले ही किसान की मृत्यु हो जाती है तो इसका सीधा लाभ उसकी पत्नी को मिलेगा सरकार इसका 50% हिस्सा पेंशन के रूप मे मृतक की पत्नी को मिलने लगेगा इसकी खास बात यह है की वो चाहे इस स्कीम से जुड़ी हो या नहीं ।
PM KISAN PENSION YOJNA के लिए
ऑनलाइन होंगे आबेदन : पीएम किसान योजना का सुभारम्भ जल्द ही आबेदन के माध्यम से किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना दस्ताबेज ?
- आधारकार्ड
- भूमि का विवरण
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई डी
PM KISAN पेंशन योजना मे रजिस्ट्रेशन ?
अगर आप स्वयं से प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना या प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आबेदन करना चाहते है तो इस प्रक्रिया को अपनाएं :
- सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट पर जाइए
- अब सेल्फ इनरोलमेंट पर क्लिक करें
- फिर अपना मोबाइल नंबर डाले और ओत्प संपादित करे
- इसके बाद आप फोरम मे जरूरी जानकारी भरें .
- फिर यहन पर अपने दस्ताबेज अपलोड करें
- अब सफलतापूर्वक subbmit करें
- इस प्रकार से आप स्वयं आबेदन कर सकते है
नोट: आप अपने निकटतम सीएससी पर जाकर भी अप्लाई कर सकते है ।
ध्यान दे : प्यारे साथियों अगर आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनावों के बारे मे जानना है तो हमारी वैबसाइट को बूक्मार्क मे सेव करे हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद
हमारी वैबसाइट पर जाकर फालो जरूर करें jankariplus.com