रक्षाबंधन 2022कब है? 2022जाने शुभ मुहूर्त एवं भद्राकाल.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है-: सन 2022 में रक्षाबंधन को लेकर काफी भ्रांतियां बनी हुई है लोगों के मन में यह है कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाए कि 12 अगस्त को मनाए इसमें अपनी अपनी अटकले लोग लगाने में जुटे हुए हैं जैसा कि रक्षाबंधन भारत में मनाए जाने वाला भाई बहन का सबसे बड़ा त्यौहार है आप हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहे हम आपको पूरी जानकारी से अवगत कराएंगे कि रक्षाबंधन कब मनाना है.

महाभारत काल से हुई रक्षाबंधन की शुरुआत

महाभारत के युद्ध के समय भगवान श्री कृष्ण की उंगली में चोट लग गई जिसके कारण की उंगली से खून बहने लगा यह बात द्रोपदी को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने अपनी साड़ी का टुकड़ा भगवान कृष्ण के बांध दिया तभी से वह साड़ी का टुकड़ा रक्षाबंधन के रूप में मशहूर हो गया तभी से लोग भाई बहन का त्यौहार मनाने लगे.

रक्षाबंधन भद्रा काल में क्यों नहीं मनाया जाता हैँ?

कहा जाता है कि भद्रा काल भाई-बहन के इस त्यौहार के लिए काफी खतरनाक है जैसा की मान्यता है कि रावण की बहन सुपर्णखा ने रावण को भद्रा काल में ही रक्षाबंधन बांधा था जिसके बाद ही 1 साल के अंदर रावण का सर्वनाश हो गया था इसलिए भद्रा काल में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहिए.

रक्षा बंधन का भद्रा काल

रक्षाबंधन भद्रा मुख » रक्षाबंधन का जो मुख है वह शाम 6:18 से लेकर 8:00 बजे तक है इसमें राखी नहीं बांधी जाएगी.

रक्षाबंधन भद्रा पूछ कॉल » रक्षाबंधन का जो पूछ का हाल है वह 5:17 से 6:18 शाम तक है इस बीच मैं बहन को अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं माननी चाहिए

रक्षाबंधन भद्रा अंत समय » रक्षाबंधन भद्रा का अंत समय जो है और रात 8:51 पर है

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त » रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में देश में भाई और बहन का बहुत ही शुभ त्यौहार है शुभ त्यौहार को देखते हुए इस रक्षाबंधन में शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं जिसका आप लोग पालन कर सकते हैं.

अभिजीत मुहूर्त » रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में अभिजीत मुहूर्त 12:06 दोपहर से 12:57 दोपहर तक है इसमें आप लोग अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकते हैं.

अमृत काल मुहूर्त » अमृत काल मुहूर्त शाम को 6:55 से रात 8:20 तक है इस मुहूर्त में पहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं

सबसे शुभ संयोग 12 तारीख को सुबह 7 बजे के पहले हैँ

विजय मुहूर्त » भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन के लिए विजय मुहूर्त सबसे शुभ मुहूर्त है जो 2:14 दोपहर से लेकर 3:07 दोपहर तक है इसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं.

यह जानकारी हमको पंचांग के द्वारा मिली है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमको फॉलो जरूर करें. Jankariplus.com

6 thoughts on “रक्षाबंधन 2022कब है? 2022जाने शुभ मुहूर्त एवं भद्राकाल.”

  1. हर हर महादेव 🙏🏻🙏🏻 जानकारी देने के लिए धन्यवाद आप ऐसे ही जानकारी उपलब्ध कराते रहें 🙏🏻

    Reply

Leave a Comment