राशन कार्ड की नयी सूची हुई जारी 2022 ऐसे चेक करे अपना नाम ? आधार कार्ड से रासन कार्ड कैसे चेक करें ?

राशन कार्ड की नयी सूची हुई जारी  ऐसे चेक करे अपना नाम -:खाद्य विभाग ने अपनी नयी सूची जारी कर दी है इस जारी की गयी सूची मे जो आवेदक पात्र पाएँ गए है उनका नाम इस जारी की गयी नयी सूची मे जोड़ दिया गया है । अगर अभी तक आपका नाम राशन कार्ड सूची मे नहीं था । तब इस आर्टिकल मे बताई बातों के सहारे आप नयी राशन कार्ड सूची मे अपना नाम चेक कर पाएंगे , और हाँ अगर आपका नाम पुरानी सूची मे था तब भी आप अपना नाम चेक करें क्यूंकी कुछ अपात्र लोगो को सूची से बाहर कर दिया गया है ।

राशन कार्ड की नयी सूची मे नाम चेक करने का तरीका 

अगर आपको अपना नाम राशन कार्ड की सूची मे देखना है तब आपको खाद्य एवं रशद बिभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है लेकिन बहुत से लोगो को इसे चेक करने का तरीका नहीं मालूम है । इसलिए हम आपको Step बाई Step बहुत सरल तरीके से आपको राशन कार्ड मे अपना नाम कैसे चेक करते है बताएँगे -चलो  सुरू करते है -:

  1. सबसे पहले इसकी आधिकारिक वैबसाइट fcs.up.gov.in को ओपेन करेंगे ।
  2. राशन कार्ड के ऑप्शन को चुनेगे ।
  3. उसके बाद अपने राज्य का नाम चुनेगे ।
  4. उसके बाद अपने जिले का नाम चुनेगे ।
  5. आप जिस कटेगरी के  हो ग्रामीण या सहरी उसको चुनेंगे ।
  6. अपने ब्लॉक का नाम चुनेंगे ।
  7. अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुनेंगे ।
  8. अपने गाव का नाम चुनेंगे 
  9. अब आपको अपने नजदीकी रासन दुकानदार के नाम प्रदर्शित होंगे उसका चयन कर लेना है साथ मे पात्र गृहस्थी अथवा अंतयोदय भी प्रदर्शित होंगे उसको अपने अनुसार चुनना हैं
  10. उसके बाद क्लिक करने के बाद आपके गाव की सूची खुलकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगी अब आप अपना नाम चेक कर सकते है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2022 के प्रकार 

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने यहाँ के नागरिकों की आर्थिक स्थित के अनुसार तीन प्रकार के राशन कार्ड को जारी करकर लोगो को उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार तीन हिस्सों मे बाटती है।

  • APL Ration Card – राज्य के उन सभी नागरिकों को एपीएल रासन कार्ड जारी किए जाते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है और ये लोग अमीरी  रेखा के ऊपर अपना जीवन यापन करते है ।

 

  • BPL Ration Card- इस रासन कार्ड को उत्तर प्रदेश सरकार उनलोगों के लिए जारी करती है जो लोग अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे जीते है जिनकी वार्षिक आय 10000 रुपये या इससे भी कम की है ।इस तरह के नागरिक बीपीएल रासन कार्ड के माध्यम से सरकारी रासन की दुकान से 25 किलो तक राशन खरीद सकते है  और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते है ।

 

  • AAY Ration Card सरकार द्वारा चलायी जा रही राशन कार्ड योजना मे एएवाई रासन कार्ड मे उस तरीके के परिवार आते है ।जो बहुत ही गरीब है और उनके पास आय का कोई भी श्रोत्र उपलबध नहीं है इस तरह के रासन कार्ड धारक सरकारी दुकान से 35 किलो तक रासन कार्ड बहुत ही सस्ती कीमतों पर खरीद सकते है ।

उत्तर प्रदेश रासन कार्ड की नयी लिस्ट-2022 मे जुडने के लिए पात्रता और जरूरी दस्ताबेज  

  • सबसे पहले आवेदन करने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए 
  • उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए ।
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बिजली का बिल अगर है तब 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • बैंक पासबुक की छायाप्रती 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ 

उत्तर प्रदेश रासन कार्ड लिस्ट 2022  के कुछ महत्वपूर्ण विंदु 

विषय Up ration card new list 2022
सुरुवात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रशद विभाग
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
उदेश्य कम कीमतों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करना
वर्ष 2022
राज्य उत्तर प्रदेश
official वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 14445और 1967
टोल फ्री नंबर 1800-1800-150

यूपी पात्र गृहस्थी से संबन्धित डाटा विवरण 

कुल अंतयोदय रासन कार्ड संख्या 4091279

 

कुल अंतयोदय कार्ड धारक  

12837114

कुल पात्र गृहस्थी  कार्ड संख्या  

31710750

कार्ड धारक पात्र गृहस्थी  

125983532

रासन कार्ड से संबन्धित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद होम पेज खुलकर आएगा
  • बेबसाइट के होम पेज मे आपको ऑनलाइन सिकायत दर्जा करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा ।
  • इस पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा
  • अब इस फॉर्ममे पूछी गयी सारी सही सही जानकारी भर देना है ।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार से आप अपनी सिकायत दर्ज कर सकते हैं ।

आधार कार्ड से रासन कार्ड चेक करने का तरीका 2022

  1. स्टेप-1 RCMS वैबसाइट को ओपेंन  करें
  2. स्टेप-2 know your ration card विकल्प को चुने
  3. स्टेप-3 captcha code वेरी फ़ाई करें
  4. स्टेप-4 आधार कार्ड नंबर एंटर करें
  5. रासन कार्ड चेक करें

 

1 thought on “राशन कार्ड की नयी सूची हुई जारी 2022 ऐसे चेक करे अपना नाम ? आधार कार्ड से रासन कार्ड कैसे चेक करें ?”

  1. बहुत ही सही निर्देश हमने अपना नाम देख लिया धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻

    Reply

Leave a Comment