
यूपी लेखपाल परीक्षा रिजल्ट 2022 »उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई लेखपाल परीक्षा जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा कराई जाती है उसका रिजल्ट जारी ही जा रही हो सकता है आप लोगों को यह बता दें के उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई इस परीक्षा में 8085 पद थे जिनके लिए परीक्षा कराई गई थी जिसका रिजल्ट जारी होना है सरकार ने इस रिसल्ट को जल्दी ही जारी करने के निर्देश दिए हैँ. यूपी लेखपाल की परीक्षा देने वाले जितने भी परीक्षार्थी हैं वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह वह यूपी लेखपाल रिजल्ट की सरकारी वेबसाइट पर जाकर UP LEKHPAL mains रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर पाएंगे इससे संबंधित तालिका नीचे दी जा रही है आप अवलोकन कर सकते हैं.
UP Lekhpal Result 2022: जानें चयन की प्रक्रिया क्या होंगी?
Up Lekhpal Mains Risults 2022 यूपी लेखपाल किजो परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 31जुलाई 2022 को विभिन्न शहरों में कराई गई थी आपको बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट Up Lekhpal इसी हफ्ते जारी हो सकता है फिलहाल इसकी कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया की खबरों को माने तो इसी हफ्ते upsssc aur up lekhpal क़े risult जारी हों जायेंगे.
विभाग ~ अधीनस्थ चयन सेवा आयोग UPSSC
परीक्षा ~ यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा (Mains)
पद ~ राजस्व लेखपाल भर्ती 2022
कुल पद ~ 8085
परीक्षा तिथि ~ 31 जुलाई 2022
परीक्षा स्तर ~ उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय परीक्षा
रिजल्ट तिथि ~ सितंबर 2022
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in
उप्र लेखपाल परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए
उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व लेखपाल परीक्षा के लिए इस बार कुल 2 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि लगभग 35 हजार अभ्यर्थी किसी कारण के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. सरकार के राजस्व विभागके आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक लेखपाल मुख्य परीक्षा में 2,12,863 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.

प्रोविजीनल आंसर की और आपत्ति
राजस्व लेखपाल की परीक्षा होने के तत्पश्चात कुछ दिनों बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2022 है. आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. माना जा रहा है कि लेखपाल मेन्स परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी कर दिया जाएगा.
यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करके जारी की जाएगी. उसके बाद चयन प्रक्रिया की जाएगी.
संगठन का नाम.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)राज्यउतार प्रदेश।
परीक्षा का नाम
यूपीएसएसएससी लेखपाल
परीक्षा तिथि
31 जुलाई 2022
परीक्षा मोड
एमसीक्यू आधारित
सत्र
2022-23
कुल पद
8085 पद
परिणाम मोड
ऑनलाइन
परिणाम जारी करने की तिथि
सितम्बर 2022
यूपीएसएसएससी चकबंदी लेखपाल कट ऑफ 2022 अपेक्षित »»»अब उपलब्ध है
Question. UP Lekhpal Result 200 kab ayega?
Answers – यूपी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा सितंबर माह 2022 में रिजल्ट विभाग की आफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
Question. यूपी लेखपाल परीक्षा का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?
लेखपाल भर्ती परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए परिक्षार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर Up Lekhpaal mains result 2022 लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट ≈≈ मित्रों ध्यान रहे गूगल पर jankari plus.com की काफ़ी कॉपी वेबसाइट बन चुकी हैं इसलिए इसका ध्यान रखते हुए jankariplus. com