jankariplus.com

Doji Candlestick Pattern को आसान शब्दों में समझें ।

Doji Candlestick pattern क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करें?

Doji एक ऐसा कैंडलेस्टिक पैटर्न है जो शेयर बाजार में रिवर्सल का संकेत देता है और इस रिवर्सल के मदद से हम मार्केट से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं|

टेक्निकल एनालिसिस एक ट्रेडर्स के लिए बहुत ही आवश्यक है । क्योंकि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान बहुत ही चुनौती पूर्ण माहौल बना रहता है यह मार्केट में लगातार उतार और चढ़ाव के कारण बनता हुआ दिखाई देता है। और इस स्थिति में आपको टेक्निकल एनालिसिस है सही ट्रेड लेने में और आपको प्रॉफिट बनाने में मदद करेगा।

आज हम ऐसे ही एक पावरफुल रिवर्सल पैटर्न के बारे में बात करेंगे जिसका नाम Doji candlestick pattern है।

इसके बनने का क्या कारण है और यह कितने प्रकार का होता है और यह NSE या BSE के चार्ट में किस प्रकार से बनता है जिससे कि हम इसकी मदद से एक बढ़िया ट्रेड ले सकते हैं।

DOJI Candlestick pattern क्या होता है?

Al Doji candlestick

यह कैंडलेस्टिक पैटर्न तब बनता है जब किसी स्टॉक की ओपनिंग और क्लोजिंग की कीमतें समान या एक दूसरे के बहुत ही करीब होती है।

आप सबसे पहले एक बार इस कैंडलस्टिक को देखें और सोचे कि इसके बनने के पीछे क्या कारण हो सकता है।

मार्केट ओपन होने के बाद ऊपर जाता है और नीचे जाता है लेकिन वह क्लोजिंग ओपन के करीब या ओपन में ही होता है। तो यह एक DOJI  का संकेत है। इसका अर्थ है कि इसकी बॉडी बहुत ही छोटी या फिर इसकी बॉडी नहीं होती है जैसा कि आप इस इमेज में देख सकते हैं।

Doji एक बहुत ही मजबूत रिवर्सल पैटर्न है यानी कि पूरे गेम को उलट देने वाला जिसमें कोई बॉडी नहीं होती या बहुत हल्की सी बॉडी होती है।

Doji candlestick pattern से मार्केट के मूड को समझना

आप सभी जानते हैं की मार्केट में दो तरह के लोग के बीच लड़ाई चलती रहती है । जिन्हें हम Buyers  और Sellers के नाम से भी जानते हैं और इसके कारण Price ऊपरनीचे जाता रहता है। तो इसका मतलब यह हुआ कि उस स्टॉक में अभी कन्फ्यूजन की स्थिति है ।तो यही आगे एक मजबूत रिवर्सल यानी घुमाव वाला पैटर्न देता है जिसके बाद आप Trade ले सक्ते है।

मान ले की कोई स्टॉक में Uptrend चल रहा है और इस अब ट्रेंड के दौरान एक Doji Candlestick बनता है तो इसका मतलब यह है कि आगे Trade  उलट कर Down Trend में बदलने वाला है और यह अब Bearish होने वाला है

Uptrend मे होने का कारण है की मार्केट मे buyers की संख्या अधिक है। लेकिन Doji बनने का अर्थ है की अब sellers हावी हो रहे है इसलिए Price वही स्थिर हो गया । जिससे की अब Price में गिरावट देखने को मिल सकता है।

इसी प्रकार से जब कभी मार्केट लगातार नीचे की ओर गिर रहा है और फिर अचानक Doji Candlestick Pattern बने तो यह उसी प्रकार से रिवर्सल का संकेत देता है । यहां पर ध्यान दें कि खाली Doji को देखकर के ट्रेड ना लें क्योंकि यह नकली या फेक भी हो सकता है इसलिए अगले दिन का कंफर्मेशन लेना बहुत ही जरूरी है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

उदाहरण के लिए मान लेते है Bullish Trend मे एक Doji  बन गया इसका मतलब है कि अब गिरावट का चांस है लेकिन यह भी हो सकता है कि सेलर्स एक जाल बना रहे हो जिसमें कि लोग फंसे तो Doji के बनने के बाद एक ग्रीन कैंडल भी बन सकता है तो यहां फिर Doji के बनने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। यहां पर मैं आपको यह समझना चाहता हूं कि एक पैटर्न आपको बायर्स और सेलर्स की मानसिक स्थिति को समझता है। जिससे आप उनके मन में क्या चल रहा है यह जानने की कोशिश करते हो और उसी को समझ कर यदि आप ट्रेड लेते हो तो आप एक बेहतर ट्रेडर्स बन सकते हो।

हमे Confirmation कब मिलेगा?

हम कोई भी ट्रेड लेने से पहले उसका कंफर्मेशन लेंगे ताकि हम इसमें यह पता लगा सके कि अब प्राइस ऊपर ही जाएगा तो इसका कंफर्मेशन कैसे लेना है चलिए हम आगे देखते हैं।

जैसा कि आप इस चित्र में देख सकते हैं कि यहां पर एक Doji कैंडल बना है अब इसमें हमें यह देखना है कि जो Doji  Candlestick बना है उस Doji candlestick के ऊपर अगले कैंडल का क्लोजिंग होता है तो हम वहां पर एंट्री ले सकते हैं और यही हमारा कंफर्मेशन होगा और इसी प्रकार से जब यह चार्ट के ऊपर बनेगा तो हम Doji के अगला  कैंडल को देखेंगे जिसका Open Doji के low के निचे या फिर उसके बराबर होना चाहिए तो ही हम मान सकते हैं कि अब प्राइस रिवर्सल आ सकता है।और उसी पॉइंट पर हम अपनी Entry की पोज़ीशन बनायेंगे और Doji के low या high का stoploss रखेंगे।

अब आप एक काम करें की तरहतरह के स्टॉक को देखें और उसमें इन पैटर्न कि तलाश करें और जहां पर भी यह पैटर्न दिखे उसको ध्यान से देखें और वहां से आप उस पैटर्न को समझने का प्रयास करें और लगातार इसका प्रेक्टिस करें तो आपका ट्रेड बहुत ही बेहतर होगा और इस प्रकार आप एक Successful  बन सकते हैं।

Doji Candlestick कितने प्रकार के होते हैं?

Doji में हम यह जानते हैं कि इसकी शैडो बहुत ही लंबी और इसकी बॉडी बहुत ही छोटी बनती है तभी हम इसे Doji Candlestick बोलते हैं लेकिन यह चार्ट पर कई प्रकार के बनते हैं और उनकी अपनी अपनी विशेषताएं होती हैं तो चलिए हम यहां Doji  के चार प्रकार के पैटर्न के बारे में समझते हैं।

Dragonfly Doji एक ऐसा पैटर्न है जिसके बनने के बाद Price ऊपर जाने की संभावना रहती है । Dragonfly Doji एक Bullish reversal pattern होता है जो कि आगे की तेजी का संकेत देता है । इसमें ओपन और क्लोज दोनों कैंडल के ऊपरी हिस्से में होते हैं। और ऊपर की ओर कोई शैडो नहीं होती है या फिर बहुत हल्की होती है। Dragonfly Doji को सही से अप्लाई करने का एक कंडीशन यह होता है कि पिछला मार्केट Down trend में ही होना चाहिए अन्यथा यह Dragonfly नहीं है।

Dragonfly Doji कैसे बनता है ?

Dragonfly Doji  बनने का कारण यह होता है कि जब भी मार्केट में Sellers हावी रहते हैं और वह मार्केट को नीचे की ओर लाते हैं लेकिन जब sellers कि ताकत खतम हो जाती है और उस पॉइंट पर buyers आनेलगतेहै।

फिर Buyers , Sellers से आगे निकल जाते हैं और स्टॉक का दाम ऊपर जाना चालू हो जाता है और Buying होतेहोते स्टॉक का दाम वापस उसी जगह पर पहुंच जाता है जहां से वह चला था और मार्केट यहीं पर जाकर क्लोज हो जाता है तो ऐसी दशा में ऊपर की ओर कोई शैडो नहीं होगी या फिर बिल्कुल छोटी सी शैडो बनेगी।

तो इसी कारण से Dragonfly Doji  Candlestick बनती है और इसका कंफर्मेशन हम तब करेंगे जब Doji के बाद का कैंडल ग्रीन होगा और Doji के High के उपर उसका क्लोज होगा।

आपको confirmation लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आप confirmation नही लेते है तो आपका ट्रेड बिगड़ सकता है।

Gravestone Doji एक ऐसा पैटर्न है जिसके बनने के बाद Price नीचे जाने की संभावना रहती है । Gravestone Doji एक Bearish reversal pattern होता है जो कि आगे की मंदी का संकेत देता है । इसमें ओपन और क्लोज दोनों कैंडल के निचले हिस्से में होते हैं। और नीचे की ओर कोई शैडो नहीं होती है या फिर बहुत हल्की होती है। Gravestone Doji को सही से अप्लाई करने का एक कंडीशन यह होता है कि पिछला मार्केट Up trend में ही होना चाहिए अन्यथा यह Gravestone नहीं है।

Gravestone Doji कैसे बनता है ?

Gravestone Doji  बनने का कारण यह होता है कि जब भी मार्केट में Buyers हावी रहते हैं और वह मार्केट को ऊपर की ओर लेकर जाते हैं लेकिन जब Buyers कि ताकत खतम हो जाती है और उस पॉइंट पर Sellers आनेलगतेहै।

फिर Sellers , Buyers से आगे निकल जाते हैं और स्टॉक का दाम नीचे आना चालू हो जाता है और Selling होतेहोते स्टॉक का दाम वापस उसी जगह पर पहुंच जाता है जहां से वह चला था और मार्केट यहीं पर जाकर क्लोज हो जाता है तो ऐसी दशा में नीचे की ओर कोई शैडो नहीं होगी या फिर बिल्कुल छोटी सी शैडो बनेगी।

तो इसी कारण से Gravestone Doji बनती है और इसका कंफर्मेशन हम तब करेंगे जब Doji के बाद का कैंडल रेड होगा और Doji के Low के नीचे उसका Open होगा।

आपको confirmation लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आप confirmation नही लेते है तो आपका ट्रेड बिगड़ सकता है।

Rickshaw man/ Long legged doji किसे कहते हैं।

यह पैटर्न को देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि यह पैटर्न Bullish है या फिर Bearish। पैटर्न में ओपन और क्लोज बिल्कुल कैंडल के बीच में होते हैं। और इनके ऊपर और नीचे के शैडो करीब करीब एक ही लंबाई के होते हैं यह कैंडल पैटर्न दोनों तरफ जा सकता है मतलब कि यह ऊपर भी जा सकता है और नीचे भी जा सकता है इसलिए आगे का  कंफर्मेशन लेना बहुत ही जरूरी है ।

Rikshaw man / Long lagged Doji कैसे बनता है?

इस कैंडल के बनने का कारण यह है कि मार्केट में जितने Buyers कि एंट्री हुई है उतने ही सेलर्स भी हैं। तो जब कभी भी इनकी संख्या लगभग समान या फिर करीब करीब समान हो जाती है तो इसमें यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है कि अब मार्केट किस तरफ जाएगा।

हम यह देखेंगे कि इस Doji Candlestick के बाद का कैंडल जो है वह किस प्रकार से बन रहा है यदि वह रेड कैंडल है तो यहां पर मार्केट के नीचे जाने की संभावना है लेकिन फिर से यदि कुछ देर बाद नीचे से ऊपर जाने लगे और ऊपर में कहीं से इसी प्रकार का Doji कैंडल बने तो अब हम यह मान सकते हैं कि अब मार्केट नीचे ही जाएगा तो इस प्रकार से हम इसमें ट्रेड ले सकते हैं। और अब आपको लॉस करने के चांसेस काम हो जाते हैं।

Doji Candlestick pattern ट्रेडर्स के लिए एक बेहतरीन कैंडल है क्योंकि  ट्रेडर्स मार्केट में आने वाले रिवर्सल की पहचान कर सकते हैं।

आपने देखा कि दोजी पैटर्न कई प्रकार के हैं और हर एक की अपनीअपनी विशेषताएं हैं जो की एक ट्रेडर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यहां आपको यह ध्यान देना चाहिए कि कभी भी बिना कंफर्मेशन के ट्रेड ना लें कन्फर्मेशन आपके लिए हमेशा महत्वपूर्ण होगा इसकी मदद से आप अपने लॉस को कम कर सकते हैं।इस पैटर्न को समझकर आप इसका सही उपयोग करें और इसका फायदा उठाएं।

आप हमें कमेंट में बताएं कि यह ब्लॉग पढ़कर आपको कैसा लगा और आप इसी प्रकार की और जानकारी चाहते हैं तो इसी ब्लॉग में Trading Category में आप जा सकते हैं और अन्य Patterns के बारे में भी इसी प्रकार से देख सकते हैं।

Exit mobile version