Inverted Hammer candlestick pattern क्या है?

Inverted का अर्थ होता है उल्टा और Hammer का अर्थ होता है हथौड़ा अगर आप इसे ध्यान से देखें तो यह एक उल्टे हथौड़े की तरह दिखाई देता है और यह डाउन ट्रेंड में बनता है।और इसके बनने के बाद प्राइस रिवर्स हो सकता है।यह Inverted hammer candlestick pattern बुलिश होता  है।

Inverted Hammer और Shooting Star

इसका बॉडी बहुत ही छोटा लेकिन इसका जो शैडो पार्ट होता है वह ऊपर की ओर थोड़ा अधिक  लंबा होता है इसकी लंबाई कम से कम बॉडी की दुगनी(2X) होनी चाहिए  लेकिन नीचे  की ओर शैडो बहुत ही छोटा बनता है और कभी कभी नीचे  की ओर शैडो नहीं भी बनता।लेकिन इसका confirmation कब होगा कि इसके बाद हम ट्रेड ले सकते है तो जब भी inverted hammer के बाद की कैंडल का open के ऊपर अगली कैंडल का close होगा तो अब हम यहाँ पर एंट्री की पोजीशन बना लेंगे और Stop loss (SL) इंवर्टेड हैमर के शैडो  का रखेंगे।

यह कैसे बनता है?

nverted Hammer candlestick pattern क्या है?

तो इसके बारे में अब हम यह समझते हैं की इसका निर्माण कैसे होता है चाहे यह 1 मिनट,5 मिनट ,10मिनट या फिर किसी भी चार्ट पैटर्न पर बना हो।अगर इसके शैडो को समझे तो हमें यह समझ में आता है कि प्राइस बहुत ही नीचे तक आया था लेकिन जल्द ही वह इसके ऊपर जाकर क्लोज हुआ।

जिसके कारण बॉडी छोटी बनी, जिसका अर्थ है कि नीचे के पोजीशन पर बहुत अधिक बायर्स बैठे हुए है ।जिसके कारण प्राइस उसके नीचे नहीं जा पाया । उस प्राइस पर जाते ही बायर्स हावी हो जाते है जिसके कारण इस प्रकार की कैंडलस्टिक बनती है ।

Shooting Star क्या है?

Inverted Hammer और Shooting Star के बॉडी में कोई भी अंतर नहीं है । यह दोनों कोई भी रंग के हो सकते है तो आपके मन में यह Confusion हो रहा होगा कि Figure में इसे अलग अलग रंग के बताये गये है तो Figure में ऐसा इसलिए बताया गया है क्योकि Inverted Star bullish Candle है और Shooting Star एक Bearish Candle है तो यदि यह Down Trend में बन रहा है तो यह Inverted Hammer है लेकिन यदि यह Up Trend में बन रहा है यानी की  Top पर बन रहा है तो इससे शूटिंग स्टार(Shooting Star) कहते है।

shooting star

इसका भी Confirmation हम तब करते है जब Shooting Star के बाद का candle का Open, Shooting Star के नीचे हो तो हम इसके बाद Trade ले सकते है। और हम कैंडल के शैडो के high का stoploss रखेंगे।

Inverted Hammer और Shooting Star में अंतर

यदि एक डाउन ट्रेंड के बाद अगर आपको कोई भी Inverted Hammer दिखता है  तो इसके बाद वह ट्रेंड की बहुत ही अधिक संभावना है कि वह अब अप ट्रेंड में बदलने वाली है।लेकिन एक बात का आपको ध्यान में रखना ज़रूरी है कि ये Inverted hammer candlestick pattern केवल तब ही दिखे जब प्राइस नीचे जा रहा हो लेकिन यदि प्राइस ऊपर जा रहा हो और hammer candlestick pattern बने तो इसके बाद प्राइस नीचे आने की संभावना है कि प्राइस अब नीचे जाएगा क्योंकि यह Shooting Star का रूप ले चुकी है।

आगे हम आपको बैंक निफ्टी के चार्ट का भी इमेज शेयर करेंगे जिसमें आप स्पष्ट देख सकते हैं कि यह रियल में किस प्रकार से बनता है और यह किस प्रकार से दिखता है।

जब एक Inverted hammer candlestick pattern बनता है तो उसमें जो हैमर के बाद का कैंडलस्टिक्स जो कि ग्रीन में होते हैं उसे bullish reversal कहते हैं। इसमें एक डाउन ट्रेंड हैमर बनने के बाद आप ट्रेंड में बदल गया यानी कि ट्रेंड रिवर्स हो गया जिसके कारण इसे bullish reversal कहा जाता है।

लेकिन जब यह Shooting Star  Candlestick pattern के बाद के पैटर्न को हम bearish Reversal कहते है क्योंकि इसके बाद के candle Bearish होंगे।

Inverted hammer candlestick pattern का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं?

जब प्राइस लगातार नीचे आ रही है और उसके बाद जब एक Inverted hammer candlestick pattern दिखे तो उसके बाद आप बाई की पोजीशन बना सकते हैं। क्योंकि यहां के बाद मैक्सिमम चांस है कि अब प्राइस ऊपर जाएगा लेकिन यदि आपने पहले स्टॉक को सेल किया हुआ है जिसको सोर्ट सेलिंग कहते है ।तो आप Inverted hammer candlestick pattern बनने के बाद exit कर सकते है।

जितना ज़रूरी hammer कैंडलस्टिक को जानना ज़रूरी है उतना ही आपको Shooting Star को जानना ज़रूरी है लेकिन हम आसान भाषा में यह समझे कि  केवल नाम अलग -अलग है लेकिन इन दोनों का काम एक ही है इसे आप आगे देखेंगे।

Grow App

यदि आप ट्रेडिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप अपनी पहली ट्रेडिंग ग्रो अप में कर सकते हैं क्योंकि इसका इंटरफेस इतना आसान है की जिसे सीखने में आपको बिल्कुल भी वक्त नहीं लगेगा आप चाहे तो इस पर क्लिक करके हमारे रिफेरल लिंक द्वारा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Grow app ka live chart

हम इसमें गो का एक चार्ट पेश करना चाहते हैं जो की मार्केट खुलने पर लाइफ होता है आप इस पर अपने इस स्ट्रेटजी को निखार सकते हैं आप इसमें हम जहां तक आपको बताए हैं वहां तक आप इस image पर क्लिक करके प्रैक्टिस कर सकते हैं।

यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसके बाक़ी के ब्लॉग भी पढ़ सकते है जो की स्टॉक मार्केट के इन पैटर्नों को और स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझाया गया है ।Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *