jankariplus.com

Marubozu candlestick pattern in hindi.

Marubozu Candlestick pattern क्या होता है ?

Marubozu Candlestick pattern ट्रेड्स के लिए बहुत ही पावरफुल कैडल माना जाता है ।यह Single कैंडल पैटर्न है । Marubozu एक जापानी नाम है जिसका अर्थ होता है More Powerfull (शक्तिशाली ) ।

Marubozu Candlestick pattern

हम इसमें देखेंगे की यह कितने प्रकार का होता है । और हम इस कैंडल के मदद से ट्रेड लेकर मार्केट से अच्छी प्रॉफिट कैसे बुक कर सकते है ।तो इसके लिए सबसे पहले हम यह जानने का प्रयास करते है की इसके बनने का क्या कारण है ?

Marubozu Candlestick pattern कैसे बनता है ?

Marubozu Candlestick pattern के बनने का कारण समझने के लिए आप ऊपर के इस इमेज के Green candle को  देखिए आपको इसमें केवल इसकी बॉडी दिख रही है जिसका अर्थ है की जिस प्राइस पर यह Open हुवी उस price के नीचे यह नहीं गई और जिस प्राइस पर यह क्लोज हुवा है उससे ऊपर इसका प्राइस नहीं गया ।जिसका सीधा मतलब है की मार्केट में बायर्स बहुत ही अधिक है और सेलर्स की संख्या ना के बराबर इसीलिए यह कैंडल पूरी बनी है ।

लेकिन यदि इस कैंडल में एक छोटी सी वीक बनती है तो भी हम इसे मरुबोज़ु ही मानेंगे  लेकिन यह वीक ज़्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए यह marubozu Open का उदाहरण है जिसको हम आगे देखेंगे ।इसमें हमे एक बात का ध्यान हमेशा रखना है की इसकी बॉडी बड़ी होनी चाहिए यदि इसकी बॉडी छोटी बनती है तो हम इसे मरुबोज़ु नहीं मानेंगे ।

अब हम यह देखेंगे की यह चार्ट में कितने प्रकार का बनता है और इसे किन किन नामों से जाना जाता है ?

  1. Marubozu full
  2. Marubozu open
  3. Marubozu Close 

और इन तीनों में  Bullish और Bearish कैंडल होता है जैसा की आप इस इमेज में देख सकते है ।

Marubozu full क्या होता है ?

Bullish Morubozu full  को कैसे ट्रेड करें ?

आपने देखा की Marubozu Candlestick pattern क्या होता है और यह चार्ट पर कैसा दिखाई देता है इस कैंडल का कोई वीक नहीं बनता यदि यह ग्रीन कलर का होता है तो हम इसे Bullish Morubozu Candlestick pattern  कहेंगे इसके बनने के बाद मार्केट में तेज़ी दिखाई देती है तो इस कैंडल के ऊपर हम अपना ट्रेड लेंगे और मरुबोज़ु कैंडल के नीचे का stop-loss रखेंगे।

Bearish Marubozu full को कैसे ट्रेड करें ?

और यदि यह रेड color का बनता है तो हम इसे Bearish Marubozu Candlestick Pattern कहेंगे । इसमें भी कोई वीक नहीं बनता लेकिन इसके बनने के बाद मार्केट में गिरावट देखने को मिलती है।तो हम यहाँ पर मरुबोज़ु कैंडल के बाद का ट्रेड लेंगे और stop loss मरुबोज़ु कैंडल के open का rakhenge तो इस प्रकार से आप इसमें ट्रेड ले सकते है ।

Marubozu open क्या जोता है ?

Bullish Morubozu open को कैसे ट्रेड करें ?

इस कैंडल में ऊपर की ओर एक छोटी सी वीक  बनती है  यदि यह ग्रीन कलर का होता है तो हम इसे Bullish Morubozu open   कहेंगे इसके बनने के बाद मार्केट में तेज़ी दिखाई देती है तो इस कैंडल के ऊपर हम अपना ट्रेड लेंगे और मरुबोज़ु कैंडल के नीचे का stop-loss रखेंगे।

Bearish Morubozu open को कैसे ट्रेड करें ?

इस कैंडल में ऊपर की ओर एक छोटी सी वीक  बनती है  यदि यह ग्रीन कलर का होता है तो हम इसे Beari ish Morubozu open   कहेंगे इसके बनने के बाद मार्केट में गिरावट  दिखाई देती है तो इस कैंडल के नीचे  हम अपना ट्रेड लेंगे और मरुबोज़ु कैंडल के ऊपर  का stop-loss रखेंगे।

Marubozu close क्या जोता है ?

Bullish Marubozu close को कैसे ट्रेड करें ?

इस कैंडल में ऊपर की ओर एक छोटी सी वीक  बनती है  यदि यह ग्रीन कलर का होता है तो हम इसे Bullish Marubozu close   कहेंगे इसके बनने के बाद मार्केट में तेज़ी दिखाई देती है तो इस कैंडल के ऊपर हम अपना ट्रेड लेंगे और मरुबोज़ु कैंडल के नीचे का stop-loss रखेंगे।

Bearish Marubozu close को कैसे ट्रेड करें ?

इस कैंडल में ऊपर की ओर एक छोटी सी वीक  बनती है  यदि यह ग्रीन कलर का होता है तो हम इसे Bearish Marubozu close   कहेंगे इसके बनने के बाद मार्केट में गिरावट  दिखाई देती है तो इस कैंडल के नीचे   हम अपना ट्रेड लेंगे और मरुबोज़ु कैंडल के ऊपर  का stop-loss रखेंगे।

 

अन्य बातें 

यदि आप अपने ट्रेडिंग स्किल को बेहतर बनाना चाहते हो तो आपको प्रत्येक दिन 2-3 घंटे चाहे आप ट्रेड ले या ना ले लेकिन आपको चार्ट को देखकर अपनी स्टेटेजी बनानी चाहिए  और पेपर पर आप इसको practice करें । इस प्रकार आप अपने कॉन्फिडेंस लेवल को boost कर सकते हो जो आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होगा ।

यदि आपको नहीं पता की चार्ट कहाँ से देखनी है तो इसपर click करके आप investing के वेबसाइट से हर स्टॉक live देख सकते है । और जहां पर आप ट्रेड करोगे उस app में भी चार्ट दिखेगा ।

अगर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखना चाहते हो तो आप मेरे इस ब्लॉग में ट्रेडिंग केटेगरी में जाकर देख सकते हो और हमसे  जुड़ सकते हो और मैं स्टॉक मार्केट से जुड़ी टिप्स एंड ट्रिक इस ब्लॉग पर अपलोड करता रहता हूँ और मैं अपने यूट्यूब चैनल पर भी इन सब चीजो को आचे से सिखाता हूँ तो आप मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो । चैनल जल्द ही आएगा ।

आप अन्य कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में जाने ।

दोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न क्या है ?

हैमर क्या है ?

इंवर्टेड हैमर क्या है ?

Exit mobile version