jankariplus.com

what is Spinning top candlestick pattern ? with Explanation.

Spinning top candlestick pattern kise kahte hai ?

आप सभी जानते है कि ट्रेडिंग में रेड और ग्रीन कैंडल्स का कितना महत्व है कैंडल हमारे लिए संकेत के रूप में कार्य करती हैं। जिसकी मदद से हम मार्केट में आने वाली मूवमेंट का पता लगा सकते हैं। Spinning Top candle भी इन्हीं में से एक है जिसे यदि समझदारी के साथ इस्तेमाल किया जाए तो यह ट्रेडर्स के लिए वरदान के रूप में कार्य कर सकती है।

Spining top candlestick pattern

यह एक असमंजस की स्थिति पैदा करने वाला कैंडलेस्टिक पैटर्न है जब भी यह पैटर्न बनता है मार्केट किस दशा में जाएगा यह तय कर पाना बहुत ही कठिन हो जाता है। हम यहां इसी को समझने का प्रयास करेंगे।

इस पैटर्न को ज्यादातर ट्रेंड रिवर्सल के लिए जाना जाता है लेकिन जितना यह ट्रेंड रिवर्सल के लिए कार्य करता है उतना ही ट्रेंड को कंटिन्यू करने में भी कार्य करता है तो आगे हम यही देखेंगे कि हमें किस प्रकार से ट्रेड लेना है ताकि हम एक अच्छी प्रॉफिट बुक कर सकें।

यदि आप मेरे Doji Candlestick वाले ब्लॉग को पढा होगा तो आपको यह पता होगा कि यह Rikshaw man/ Long legged Doji की तरह ही बना है लेकिन इसमें जो अंतर होता है वह इसके बॉडी को देखकर पता लगाया जा सकता है। इसकी बॉडी थोड़ी मोटी बनती है और आप यह जानते होंगे कि Doji Candlestick में बॉडी लगभग ना के बराबर होती है या फिर कई बार नहीं भी होती है।

Spinning top candlestick pattern ko kaise pahchane?

इसकी  पहचान का एक उपाय यह है कि इसकी shadow part बॉडी से कम से कम दोगुनी होनी चाहिए। और यह किसी भी रंग का हो सकता है इसमें रंग का कोई खास महत्व नहीं है हम दोनों रंगों में इसका इस्तेमाल एक ही प्रकार से करते हैं । यह पैटर्न Down Trend के साथ-साथ Up Trend में भी दिखाई देता है पर इसको इस्तेमाल करने का अलग-अलग तरीका है । जिसे हम अलग-अलग नामों से जानते है।

  1. Bullish Spinning Top Candlestick Pattern
  2. Bearish Spinning Top Candlestick pattern

Bullish Spinning top candlestick pattern चार्ट में निचे की और दिखाई पड़ता है। और इस कैंडल के बनने के बाद market में तेजी दिखाई देती है।

Bearish Spinning Top Candlestick pattern चार्ट में ऊपर की और दिखाई पड़ता है। और इस कैंडल के बनने के बाद market में मंदी दिखाई देती है।

Spinning Top Candlestick Pattern kab banta hai?

इस पैटर्न के बनने का क्या साइकोलॉजी है उसे समझने का प्रयास कीजिए । हम पहले इसके बॉडी को देखते हैं इसके बॉडी को देखने से हमें यह समझ में आता है कि मार्केट जिस भाव पर खुली थी उसी भाव के आसपास मार्केट बंद हुई है ।

अब हम इसके ऊपर वाली वीक को देखकर यह अनुमान लगा सकते हैं कि बायर्स मार्केट को काफी ऊपर लेकर गए थे लेकिन सेलर्स ने भी अपना जोर दिखाया और मार्केट उसी जगह के आसपास जाकर बंद हुई जहां से वह खुली थी।

अब हम इसके निकले वीक को देखते हैं इससे हम यह समझ सकते हैं की मार्केट काफी नीचे की गई थी लेकिन बायर्स ने जोर लगाया और मार्केट लगभग उसी भाव पर जाकर बंद हुई जहां सेवा शुरू हुई थी।

इन तीनो को मिलाकर हम यह समझ सकते हैं की मार्केट में सेलर्स और बायर्स अपनी ताकत दिखा रहे है।जिसके कारण मार्केट में अब रिवर्सल आ सकता हैहम इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करें ताकि हम मार्केट से अच्छी प्रॉफिट बना सकें।

अब आप इस चित्र के माध्यम से समझे की मार्केट में Buyers ने market को पूरा ऊपर लेकर गए और एक हाई बनाया इसका मतलब है की यहाँ पर Buyers ने अधिक जोर लगाया और मार्किट को ऊपर लेकर गए।
लेकिन यहाँ पर ऊपर जाने के बाद Sellers ने अपना जोर लगाया और market को अपने control में ले लिए लेकिन फिर Buyers ने अपना दबाव बनाया और market को वापस उसी जगह के आस पास ले कर आ गए जहाँ पर market ओपन हुवी थी।

यहाँ पर हम यह clearly समझ सकते है की Buyers and Sellers अपनी पूरी जोर लगा रहे है और अब यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो गया है की Buyers अधिक मजबूत है या Sellers . इसलिए अब हम इसकी अगली कैंडल को देखकर ही पता लगा सकते है की कौन अधिक मजबूत है।

How to Trade with Spinning top candlestick pattern ?

स्पिनिंग टॉप कैंडलेस्टिक पैटर्न को ट्रेड कैसे करें ?

आपने यह तो देखा कि किस प्रकार से ख़रीदने और बेचने वाले के कारण यह कैंडल इस पारकर का बनता है।इसलिए इस कैंडल को हम जब भी चार्ट पर बनता देखेंगे आप पाएंगे की यह ज्यादातर ट्रेंड रिवर्सल का काम करती है। तो इस कैंडल को हम किस प्रकार से ट्रेड कर सकते है आगे के स्टेप्स में देखते है। और साथ ही किस प्रकार से हमे स्टॉप लोस लगाना है वह भी देखेंगे।

जब यह चार्ट के नीचे बने ।

यह कैंडल यदि चार्ट के नीचे बने तो हमे अब यह समझना चाहिए की यह Bullish spinning top candlestick pattern है और जिसके कारण हमे अब ट्रेंड रिवर्सल के अनुशार अब यह ऊपर जाने की संभावना अधिक है.

तो हम इसके अगले कैंडल बनने का इंतज़ार करेंगे और हम देखेंगे की यदि अगला कैंडल Spinning top कैंडल के बॉडी से ऊपर बनी है जैसा की आप इस इमेज में देख सकते है तो हम अब स्पिनिंग टॉप के वीक के ऊपर अपना ट्रेड लेंगे और हमे स्टॉप लॉस लगाना बहुत ही आवश्यक है जो की हम स्पिनिंग टॉप कैंडल के निचले वीक का रखेंगे ।तो हम इसमें अच्छी प्रॉफिट बना सकते है ।

जब यह चार्ट के नीचे बने ।

यह कैंडल यदि चार्ट के ऊपर बने तो हमे अब यह समझना चाहिए की यह bearish spinning top candlestick pattern है और जिसके कारण हमे अब ट्रेंड रिवर्सल के अनुशार अब यह नीचे जाने की संभावना अधिक है .

तो हम इसके अगले कैंडल बनने का इंतज़ार करेंगे और हम देखेंगे की यदि अगला कैंडल Spinning top कैंडल के बॉडी से नीचे बनी है जैसा की आप इस इमेज में देख सकते है तो हम अब स्पिनिंग टॉप के वीक के नीचे अपना ट्रेड लेंगे और हमे स्टॉप लॉस लगाना बहुत ही आवश्यक है जो की हम स्पिनिंग टॉप कैंडल के ऊपरी  वीक का रखेंगे ।तो हम इसमें अच्छी प्रॉफिट बना सकते है ।

यदि आप अपने ट्रेडिंग स्किल को बेहतर बनाना चाहते हो तो आपको प्रत्येक दिन 2-3 घंटे चाहे आप ट्रेड ले या ना ले लेकिन आपको चार्ट को देखकर अपनी स्टेटेजी बनानी चाहिए । इस प्रकार आप अपने कॉन्फिडेंस लेवल को boost कर सकते हो जो आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होगा ।

यदि आपको नहीं पता की चार्ट कहाँ से देखनी है तो इसपर click करके आप investing के वेबसाइट से हर स्टॉक live देख सकते है ।

अगर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखना चाहते हो तो आप मेरे इस ब्लॉग में ट्रेडिंग केटेगरी में जाकर देख सकते हो और हमसे  जुड़ सकते हो और मैं स्टॉक मार्केट से जुड़ी टिप्स एंड ट्रिक इस ब्लॉग पर अपलोड करता रहता हूँ और मैं अपने यूट्यूब चैनल पर भी इन सब चीजो को आचे से सिखाता हूँ तो आप मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो ।

आप अन्य कैंडलेस्टिक पैटर्न के बारे में जाने ।

दोजी कैंडलेस्टिक पैटर्न क्या है ?

हैमर क्या है ?

इंवर्टेड हैमर क्या है ?

 

Exit mobile version